November 16, 2024

उज्ज्वला के तहत 10,242 तथा गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत 8,914 परिवारों को मिले फ्री गैस कनेक्शन

0

????????????????????????????????????


अरिंदम चौधरी ने की सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत समीक्षा बैठक की अध्यक्षता

ऊना /18 दिसंबर/ एन एस बी न्यूज़

जिला में 295 उचित मूल्यों की दुकानों के माध्यम से 1 लाख 40 हज़ार 900 राशन कार्ड धारकों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जा रही है जिससे 5 लाख 78 हजार 688 लोग लाभान्वित हो रहे हैं। यह जानकारी कार्यवाहक उपायुक्त ऊना अरिंदम चौधरी ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत आयोजित त्रैमासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।

एडीसी ने कहा कि केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना के अतंर्गत 30 अक्तूबर तक 10,242 गैस कनैक्शन वितरित किए गए हैं तो वहीं हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत 12 दिसंबर 2019 तक 8,914 परिवारों को निशुल्क गैस कनैक्शन वितरित किए गए। जिला में 12 गैस एजेंसियों के माध्यम से 1.46 लाख उपभोक्ताओं को एलपीजी की आपूर्ति की जा रही है तथा त्रैमास के दौरान 3 लाख 52 हजार 339 गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाए गए। उन्होंने बताया कि जुलाई से नवंबर 2019 की अवधि के दौरान 46,799 क्विंटल गेंहू, 54,091 क्विंटल चावल, 14,361 क्विंटल दाल, 38,041 क्विंटल आटा तथा 14,038 क्विंटल चीनी वितरत की गई। उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान उपभोगताओं को 9.97 लाख लीटर खाद्य तेल जबकि 2.30 लाख लीटर मिट्टी का तेल वितरित किया गया। 

खाद्य आपूर्ति विभाग ने किए 1524 निरीक्षण

वहीं जिला स्तरीय सतर्कता समिति की समीक्षा बैठक में एडीसी अरिंदम चौधरी ने कहा कि खाद्य आपूर्ति विभाग ने जुलाई से नवंबर 2019 के दौरान 1524 निरीक्षण किए और अनियमितता पाए जाने पर 1.53 लाख रुपए का जुर्माना किया गया। उन्होंने बताया कि उचित मूल्यों की दुकानों को 39,581 रुपए तथा 108 दुकानदारों व व्यापारियों को पॉलीथिन का प्रयोग करने पर 30,500 रुपए जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा पांच दुकानदारों को घरेलू गैस सिलेंडर का व्यावसायिक प्रयोग करने पर 16 हजार रूपए का जुर्माना लगाया गया। उन्होंने बताया कि वस्तुओं की गुणवत्ता की निगरानी के लिए विभागीय अधिकारियों व क्षेत्रीय निरीक्षकों द्वारा थोक भंडारों, आटा मिलों और उचित मूल्यों की दुकानों से 85 नमूने लिए गए जिन्हें गुणवत्ता जांच के लिए निदेशालय खाद्य नागरिक आपूर्ति शिमला को भेजा गया।

इस अवसर पर जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति विजय सिंह हमलाल, भारतीय खाद्य निगम ऊना डिपो प्रबंधक राज कुमार, उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक पीसी राणा, प्राथमिक शिक्षा उप निदेशक संदीप गुप्ता, कांगड़ा सहकारी बैंक के सहायक प्रबंधक लवकेश वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ सुखदीप सिंह सहित उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *