November 15, 2024

उज्जवला योजना के तहत जरूरतमंदो को दिये गये करोड़ों गैस कनैक्शन:-केंद्रीय जल शक्ति एवं सामाजिक अधिकारिता व न्याय राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया

0

अम्बाला / 09 जून / न्यू सुपर भारत

केंद्रीय जल शक्ति एवं सामाजिक अधिकारिता व न्याय राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया ने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मिल कर उनके कार्यकाल में पेट्रोलियम मंत्रालय में कोविड महामारी में पेट्रोलियम पदार्थों की निर्बाध आपूर्ति, उज्वला योजना के 8 करोड़ से ज्यादा गैस कनेक्शन आंबटित, होने इस वर्ष की योजना में 1 करोड़ नए गैस कनेक्शन का प्रावधान कर गरीब व पिछड़े वर्गों के लिये, 21000 करोड़ का एथेनॉल जो गन्ना मिलो से खरीदा, उसका भी लाभ देश के गन्ना किसानों को मिल रहा है। नए 1000 एलएनजी स्टेशनों की योजना, गैस पाइपलाइन से शहरों में कुकिंग गैस पहुंचना इत्यादि योजनाओं के सफल क्रियान्वयन पर उनको बधाई दी।


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 7 साल सेवा में पेट्रोलियम मंत्रालय ने एक अहम भूमिका निभाते हुए जनता को पेट्रोल व गैस की लाइनो से निजात दिलाई, घर घर रसोई गैस पहुचाई। कटारिया ने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री से अनुसूचित जाति व जनजाति के लोगो को पेट्रोल पंप आंबटन में भूमि अधिग्रहण में आने रही कठिनाईयों को दूर करने पर बात की।


अम्बाला लोकसभा के मामलों में नए बन राज्य मार्गो पर  नए एलएनजी/सीएनजी पेट्रोल स्टेशन लोकल लोगो को प्राथमिकता के आधार पर देने की बात रखी इसके साथ ही अम्बाला लोकसभा क्षेत्र में गैस पाइप लाइन के कामो में गति लाने की बात की।

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धमेन्द्र प्रधान ने आश्वासन दिया उनका पूरा सहयोग अम्बाला में चल रहे सभी प्रोजेक्ट्स को जल्द से जल्द पूरा करवाने में रहेगा ताकि तय समय सीमा में सभी काम पूर्ण हो सके। इस बैठक में गेल की डायरेक्टर श्रीमती बंतो कटारिया भी उनके साथ रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *