केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय की टीम ने मंडी की हैलीपोर्ट्स परियोजनाओं का किया निरीक्षण
मंडी / 06 मार्च / न्यू सुपर भारत
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव प्रदीप कुमार खरोला और संयुक्त सचिव ऊषा पाधी ने मंडी में कांगनीधार हैलीपोर्ट परियोजना के विस्तार व विकास की स्थिति का जायजा लिया । इस मौके राज्य पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग के सचिव देवेश कुमार और डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर उनके साथ रहे।
डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय के उच्च अधिकारी हिमाचल में हवाई पट्टियों और हेलीपोर्टस के विकास व विस्तार की विभिन्न परियोजनाओं का जायजा लेने के लिए प्रदेश के दौर पर हैं। इस क्रम में उन्होंने मंडी में कांगनीधार हैलीपोर्ट परियोजना के विस्तार कार्य का निरीक्षण किया। वहां बनाई जा रही टर्मिनल बिल्डिंग के कार्य का जायजा लिया। विस्तार कार्य से जुड़ी एजेंसी पवन हंस और विभागीय अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए ताकि यहां उड़ान सेवा सहित तमाम अन्य नागरिक सुविधाएं से पूरी तरह से लोगों को मुहैया करवाई जा सकें।
इस मौके उन्होंने बल्ह हवाई अड्डा परियोजना को लेकर भी फीडबैक्क ली। हवाई सर्वे से परियोजना स्थल का जायजा लिया और इसे लेकर व्यवहारिक चुनौतियों को जाना। इनके समाधान के लिए जरूरी उपायों पर विचार किया। उन्होंने अधिकारियों को टर्मिनल भवनों की लोकेशन तय करने और इसे लेकर डीपीआर तैयार करने को कहा।