यूको बैंक द्वारा बिलासपुर में 79 वें स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन
बिलासपुर / 6 जनवरी / न्यू सुपर भारत
यूको बैंक की मुख्य शाखा बिलासपुर में यूको बैंक के 79वें स्थापना दिवस मनाया गया जिसमंे उपायुक्त पंकज राय (भा.प्र.से.) ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
उन्होंने इस अवसर पर दीप प्रज्वलित करके यूको बैंक को स्थापना दिवस पर बधाई दी। उन्होंने यूको बैंक द्वारा बिलासपुर शाखा में कृषि में ऋण केंद्र का उद्घाटन किया।
अग्रणी जिला प्रबन्धक अशोक कुमार गुप्ता ने बैंक के स्थापना से लेकर अब तक बैंक की गतिविधियों व देश की उन्नति में आम जनता को विभिन्न क्षेत्रों में की गई सहायता से अवगत कराया। उन्होने बैंक द्वारा दी जा रही उत्कृष्ट ग्राहक सेवा के बारे में भी जानकारी दी। बैंक की स्थापना 06.01.1943 को स्वर्गीय श्री घनश्याम दास बिरला जी ने की थी
इस अवसर चंबेल सिंह, प्रमुख व नितिन, स्टाफ ने संबंधित कार्यों की जानकारी दी।
इस कार्यक्रम में विशेष रूप से निदेशक यूको आरसेटी बिलासपुर, एम.आर. भारद्वाज, वरिष्ठ प्रबन्धक अग्रणी बैंक कार्यालय बिलासपुर विजय कुमार धीमान, वरिष्ठ प्रबन्धक श्री अनूप कुमार राव व समस्त स्टाफ सदस्य मुख्य शाखा बिलासपुर, वरिष्ठ प्रबन्धक सतीश सुमन शर्मा व समस्त स्टाफ सदस्य एम सी वाई सी शाखा बिलासपुर, वित्तीय साक्षरता सलाहकार यूको बैंक अग्रणी कार्यालय बी.डी. संख्यान तथा यूको बैंक के सेवानिवृत्त स्टाफ सदस्य व सम्मानीय ग्राहक उपस्थित रहे।