Site icon NewSuperBharat

जोरदार हवाओं से पलटने वाला था ट्रक, ड्राइवर ने जान की बाजी लगाकर बचाया

19 सितम्बर / न्यू सुपर भारत /

चीन इस समय ‘बेबिनका’ तूफान से प्रभावित है, जिसके चलते लाखों लोग अपने घरों से पलायन कर चुके हैं। यह तूफान शंघाई में पिछले 75 वर्षों में आया सबसे शक्तिशाली टाइफून माना जा रहा है, जिससे भारी तबाही मची है।

यागी तूफान की तबाही

कुछ दिन पहले चीन और वियतनाम में यागी तूफान ने भीषण तबाही मचाई थी। इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, जो उस आपदा की गंभीरता को दर्शाते हैं।

हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक ट्रक ड्राइवर तूफान के बीच अपनी जान जोखिम में डालकर अपने ट्रक को पलटने से बचाता है। तेज हवाओं के खिलाफ जाकर, वह ट्रक को बाएं तरफ पकड़कर लटक जाता है। ड्राइवर के इस साहसिक कदम से ट्रक सही स्थिति में वापस आ जाता है। इंटरनेट यूजर्स उसकी हिम्मत और बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं, और उसे सलाम कर रहे हैं।

यहाँ 👇 क्लिक करें और देखें वीडियो :-

जोरदार हवाओं से पलटने वाला था ट्रक, ड्राइवर ने जान की बाजी लगाकर बचाया

वैज्ञानिक दृष्टिकोण

विज्ञान के अनुसार, तेज हवाओं के बीच अगर कोई व्यक्ति या वस्तु अपने विरोध में ताकत लगाए तो वह पलटने या उड़ने से रोक सकता है। ड्राइवर ने इस सिद्धांत का सही उपयोग करते हुए अपनी बुद्धिमानी से ट्रक को सुरक्षित रखा इस घटना ने साबित कर दिया है कि कठिन परिस्थितियों में भी साहस और समझदारी से काम लिया जा सकता है।

ये भी देखें :-

♦️ हिमाचल प्रदेश में हुई बर्फबारी, बारिश का भी येलो अलर्ट

Video : प्रोफेसर साहब से लड़कियों ने किया प्रैंक, सर का रिएक्शन देख दिल हो जाएगा खुश………

Exit mobile version