Site icon NewSuperBharat

बहडाला में दो दिवसीय वुशु खेल प्रशिक्षण शिविर आरंभ

ऊना / 20 सितंबर / न्यू सुपर भारत

ऊना विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत जिला ऊना वुशु खेल संघ द्वारा वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बहडाला में दो दिवसीय वुशु खेल प्रशिक्षण शिविर का आगाज़ आज संघ के अध्यक्ष यशपाल रायजादा ने किया। प्रशिक्षण शिविर में ऊना जिला से 135 लड़के लड़कियां भाग ले रहे हैं जिन्हें मण्डी जिला के वुशु खेल प्रशिक्षक हनी जम्बाल, सुरिंदर कुमार, राकेश कुमार व संजय कुमार प्रशिक्षण देंगे तथा जिला ऊना के स्कूलों के पीइटी व डीपीई विशेष सहयोग करेंगे।

इस अवसर पर जिला वुशु खेल संघ के अध्यक्ष यशपाल रायजादा ने प्रशिक्षुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस शिविर का उद्देश्य ज़िला में छिपी वुशु खेल प्रतिभाओं को निखार कर बड़ी स्पर्धाओं के लिए तैयार करना है। इसके अलावा इस खेल का प्रचार-प्रसार भी निश्चित किया जाएगा ताकि भविष्य में और ज्यादा खिलाड़ी इस खेल के प्रति प्रेरित हो सकें।

उन्होंने खिलाड़ियों का आह्वान करते हुए कहा कि किसी भी खेल में महारत हासिल करने के लिए केवल प्रतिभा ही एकमात्र पैमाना है, जिसके लिए खिलाड़ी में कड़ी मेहनत के साथ-साथ खेल के प्रति निष्ठा, समर्पण और अनुशासन के गुण विकसित करना भी आवश्यक हैं।


संघ के महासचिव मुनीष राणा ने संघ की गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने बहडाला स्कूल के प्रधानाचार्य हरीश जोशी व स्टाफ का इस आयोजन में सहयोग के लिए विशेष आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि शिविर के समापन के उपरांत 22 सितम्बर को जिला स्तरीय स्पर्धाएं भी आयोजित की जाएंगी जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर प्रतिभावान खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया जाएगा।

शिविर में संजय वशिष्ठ, दीपक शारदा, रणेषवीर कंवर, विशाल विशिष्ठ, अजय कटारिया, सचिन रूंगटा, संदीप नेगी, अनुज शर्मा, रजनी वाला, संतोष कुमारी सहित संघ के पदाधिकारियों ने भाग लिया।

Exit mobile version