फतेहाबाद / 9 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
राजकीय बहुतकनीकी संस्थान, धांगड़ में चल रहे दो दिवसीय खेल समारोह का समापन किया गया। खेल समारोह के समापन अवसर पर फतेहाबाद के विधायक दुड़ा राम ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को मेडल पहनाकर उनका हौंसला बढ़ाया।
छात्रों को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि विधायक दुड़ा राम ने मेहनत कर पढ़ाई पूरी करने और अच्छा नागरिक बनने की कामना की। इससे पहले विधायक दुड़ा राम ने संस्थान द्वारा स्थापित सभी विभागों की प्रयोगशालाओं का रिबन काटकर उद्घाटन किया और प्रयोगशालाओं की विस्तार से जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने पूरे संस्थान का निरीक्षण किया। पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए विधायक ने संस्थान में पौधारोपण भी किया।
संस्थान में पहुंचने पर प्रधानाचार्य हरजिंद्र सिंह ने मुख्यातिथि विधायक दुड़ा राम का भुक्के भेंट कर गर्मजोशी से पूरे संस्थान के सदस्यों के साथ स्वागत किया। उन्होंने मुख्यातिथि को संस्थान द्वारा प्राप्त उपलब्धियों का ब्योरा दिया और सभी छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला। कंप्यूटर इंजीनियरिंग की छात्रा सिमरन बिश्रोई व इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग के छात्र अंशुल बेस्ट एथलीट रहे।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यातिथि व अन्य अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। टीपीओ राजीव कुमार ने समारोह में भागीदारी करने और पहुंचने पर सभी का स्वागत व धन्यवाद किया। मंच संचालन ईशु मोंगा ने किया। सभी खेलों का संचालन खेल अधिकारी रणबीर सिंह के द्वारा किया गया। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन जगदीश, अनिल सिहाग, विष्णु नैन, राजबीर सिंह, टीपीओ हितेश कुमार, विक्रम सिंह सहित बड़ी संख्या में संस्थान के विद्यार्थी मौजूद रहे।