ग्रीन पार्क टिक्कर खेल मैदान में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
शिमला / 26 दिसंबर / न्यू सुपर भारत
जिला शिमला की ग्राम पंचायत नालदेहरा के ग्रीन पार्क टिक्कर खेल मैदान में आदर्श युवा मंडल सैंव एवं नवयुवक मंडल टिक्कर के सहयोग से 2 दिवसीय ग्रामीण समूह स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कबड्डी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, हाई जंप तथा दौड़ प्रतियोगताओं का आयोजन पुरुष एवं महिला वर्ग के लिए किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के 150 युवाओं ने भाग लिया। कबड्डी प्रतियोगिता में मशोबरा प्रथम स्थान तथा बसंतपुर दूसरे स्थान पर, बैडमिंटन महिला वर्ग में नवयुवक मंडल टिक्कर प्रथम स्थान पर जबकि बल्देयाँ दूसरे स्थान पर, दौड़ प्रतियोगिता में आदर्श युवक मण्डल सैंव प्रथम स्थान पर तथा ऊंची कूद में मशोबरा प्रथम तथा बसंतपुर द्वितीय स्थान पर रहा।
कार्यक्रम का आयोजन नेहरु युवा केंद्र शिमला के सौजन्य से किया गया तथा समापन अवसर पर मुख्यतिथि लायक राम शर्मा ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। रेफ़री के तौर पर नंदलाल शर्मा, अमरजीत वर्मा एवं आदर्श युवक मंडल सैंव के प्रधान कपिल गांधी ने अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम के अंत में आदर्श युवक मंडल सैंव के प्रधान कपिल गांधी तथा नवयुवक मंडल टिककर के प्रधान अक्षय ने सभी युवा मंडल एवं स्थानीय लोगों का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।