December 22, 2024

राजकीय महिला महाविद्यालय शहजादपुर में रेड क्रॉस और एनएसएस के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय कोविड-19 कोरोना रोधी वैक्सिनेशन कैंप आयोजित

0

शहजादपुर / 04 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

राजकीय महिला महाविद्यालय शहजादपुर (अंबाला) में रेड क्रॉस और एनएसएस के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय कोविड-19 कोरोना रोधी वैक्सिनेशन कैंप का आयोजन किया गया। कैंप के पहले दिन सीएचसी शहजादपुर से ए एन एम मीना कुमारी के नेतृत्व में आई टीम ने 50 स्टाफ सदस्यों, विद्यार्थियों तथा ग्रामीणों को कोरोनारोधी वैक्सीन लगाई।

इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य सतपाल गिरोत्रा ने कहा कि इस समय वैक्सीन ही कोविड-19 महामारी से बचने का एकमात्र उपाय है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमें वैक्सीन लगवाने के बाद भी कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करना चाहिए तभी हम स्वयं को और अपने परिवार को इस वैश्विक महामारी से बचा सकते हैं। इस अभियान में रेड क्रॉस से सुमन, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी नताशा, रेड क्रॉस और एनएसएस के स्वयंसेवकों ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया।

इसके साथ आज ही के दिन महाविद्यालय के वीमेन सेल के तत्वावधान में तथा वीमेन सेल प्रभारी डॉ0 पूनम के नेतृत्व में लड़कियों को दुर्गा शक्ति ऐप के विषय में जानकारी प्रदान की गई तथा दुर्गा शक्ति ऐप छात्राओं के मोबाइल फोन में इंस्टाल करवाया गया।

महिला पुलिस स्टेशन नारायणगढ़ से पुलिस कर्मचारी रामनाथ, जय प्रकाश और पूनम रानी ने छात्राओं को दुर्गा शक्ति ऐप के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान करने के साथ साथ इसके इस्तेमाल के विषय में भी बताया। इन सभी गतिविधियों में वरिष्ठ प्रोफैसर डॉ0 कश्मीर सिंह तथा डॉ0 मोनिका ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *