प्रदेश सरकार के प्रयासों से बीस हज़ार गोवंश को मिला आश्रय: Virender Kanwar
ऊना / 14 मई / न्यू सुपर भारत
हिमाचल प्रदेश सरकार ने अपने साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल में पूरे प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। इसी कड़ी में कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में सड़क, स्वास्थ्य व शिक्षा सहित सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास हुआ है। सरकार की स्वच्छ, निष्पक्ष व ईमानदार छवि की बदौलत हिमाचल प्रदेश की जनता आने वाले विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में रिकॉर्ड मतदान कर भाजपा के मिशन रिपीट को कामयाब करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी।
यह विचार पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुरियाला गांव हलेड़ा तथा मथैला में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए व्यक्ति किए। उन्होंने कहा कि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में इस बार विधानसभा चुनावों के दौरान भारतीय जनता पार्टी की बढ़त वर्ष 2019 के लोकसभा चुनावों में केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर को मिली बढ़त से भी ज्यादा होगी।
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि साढ़े 4 वर्ष पूर्व वर्तमान सरकार ने सत्ता में आने के पश्चात एक संकल्प लिया था कि प्रदेश को बेसहारा गोवंश मुक्त किया जाएगा। इसी कड़ी में प्रदेश में गौ सेवा आयोग का गठन किया गया प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में गो अभ्यारण तथा अनेक गौशालाएं निर्मित की गई।
वीरेंद्र कंवर ने बताया कि प्रदेश सरकार अपने वर्तमान कार्यकाल में 20000 से अधिक बेसहारा गोवंश को आश्रय देने में सफल हुई है तथा गौशालाओं में प्रत्येक गोवंश को चारा आदि के लिए 700 रूपये प्रति माह की सहायता राशि प्रदान की जा रही है। ग्रामीण ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि प्रदेशवासियों के लिए 160 मिनट तक मुफ्त बिजली, महिलाओं को बस किराए में 50 प्रतिशत की छूट, 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए पेंशन की सुविधा तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के बिलों को माफ करना जैसे महत्वपूर्ण निर्णय सरकार की आमजन के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाते हैं।
उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे सरकार के मिशन रिपीट के लिए एकजुट होकर नियमित कार्य करें तथा लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए उनका सहयोग व मार्गदर्शन करें तथा उन्हें प्रोत्साहित करें।इस अवसर पर कुरियाला पंचायत के प्रधान परमजीत सिंह, भाजपा मंडल कार्यकारिणी सदस्य यशपाल व बूथ अध्यक्ष राम किशोर सहित कुरियाला पंचायत के अन्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।