November 14, 2024

टीबी मुक्त हिमाचल अभियान के अंतर्गत चिकित्सा खंड नालागढ़ में 1 अगस्त से 31 अगस्त 2021 तक एक्टिव केस फाइंडिंग मुहिम

0

नालागढ़ / 31 जुलाई / न्यू सुपर भारत

टीबी मुक्त हिमाचल अभियान के अंतर्गत चिकित्सा खंड नालागढ़ में 1 अगस्त से 31 अगस्त 2021 तक एक्टिव केस फाइंडिंग मुहिम चलाई जा रही है। वर्ष 2022 तक हिमाचल को टीबी रोग से मुक्त करवाने के उद्देश्य से चलाई जा रही इस मुहिम में नालागढ़ चिकित्सा खंड में 243 टीमें गठित की गई हैं।

इन टीमों में क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए खंड चिकित्सा अधिकारी नालागढ़ डॉ अजय पाठक ने बताया कि टीबी मुक्त अभियान के लिए गठित की गई सभी टीमें अपने-अपने क्षेत्रों में घर घर जाकर लोगों से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी हासिल करेंगे तथा टीवी के संभावित लक्षणों वाले व्यक्तियों के बलगम के नमूने एकत्रित कर जांच के लिए प्रेषित करेंगे।

सभी एकत्रित नमूनों की जांच सरकारी तथा सरकार द्वारा अधिकृत प्रयोगशालाओं में की जाएगी। डॉ अजय पाठक ने बताया कि टीवी के मुख्य लक्षण 15 दिनों से अधिक खांसी का रहना, वजन कम होना, शाम के समय हल्का बुखार आना तथा भूख न लगना इत्यादि हैं।

उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि वे अपने क्षेत्रों में टीबी जांच के लिए आने वाली टीमों का सहयोग करें, अपने स्वास्थ्य के संबंध में उन्हें सही जानकारी दें तथा टीमों के मशवरे के अनुसार उन्हें बलगम के नमूने भी दें। डॉ पाठक ने कहा कि ऐसा करने से व्यक्ति न केवल स्वयं टीबी रोग से बचेगा बल्कि अपने परिवार तथा समाज को टीवी रोग मुक्त बनाने में भी सहायक साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *