20 फरवरी / न्यू सुपर भारत
TV Actor Rituraj Singh Passed Away : टीवी के लोकप्रिय शो ‘अनुपमा’ में नजर आये ऋतुराज सिंह का निधन हो गया है। टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। 59 साल के ऋतुराज को बीती रात हार्ट अटैक आया। उन्होंने टीवी शो ‘बनेगी अपनी बात’, ‘ज्योति’, ‘हिटलर दीदी’, ‘शपथ’, ‘वॉरियर हाई’, ‘आहट और अदालत’, ‘दीया और बाती’ हम जैसे कई भारतीय टीवी शो में अपनी अलग-अलग भूमिकाएं निभाई थीं।
टीवी के अलावा ऋतुराज ने ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’, ‘सत्यमेव जयते 2’ और ‘यारियां’ जैसी फिल्मों में और ‘क्रिमिनल जस्टिस’, ‘बंदिश बैंडिट्स’ और ‘मेड इन हेवन’ जैसे वेब शोज में भी काम किया। जानकारी के मुताबिक अभिनेता की मौत हार्ट अटैक से हुई है। ऋतुराज सिंह का पूरा नाम ऋतुराज सिंह चंद्रावत सिसोदिया था। उनका जन्म कोटा, राजस्थान में एक सिसोदिया राजपूत परिवार में हुआ था।
ऋतुराज के निधन पर बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी ने ट्वीट कर दुख जताया है। अरशद के अलावा बॉलीवुड डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने भी ट्वीट करते हुए ऋतुराज के निधन पर दुख जताया। उन्होंने लिखा, ‘ऋतुराज, मेरा दोस्त.. तुमने यह कैसे होने दिया? कितना बाकी था.. आर्टिस्ट कभी नहीं मरते.. ऊं शान्ति।’