Site icon NewSuperBharat

निर्माणाधीन टनल ढही, टनल के पोर्टल पर लैंडस्लाइड

Tunnel under construction collapsed, landslide at tunnel portal

Tunnel under construction collapsed, landslide at tunnel portal

शिमला / 13 जुलाई / न्यू सुपर भारत /

शिमला में मंगलवार सुबह निर्माणाधीन टनल भरभराकर गिर गई। परवाणू से शिमला के बीच चल रहे फोरलेन निर्माण के तहत संजौली के चलौंठी में स्थित टिटरी टनल के पोर्टल का काम चल रहा था। सोमवार शाम को यहां कुछ पत्थर और मिट्टी गिरने लगी थी, जिसके बाद टनल में काम कर रहे कर्मचारियों और मशीनरी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था।

मलबा ढेर होने से प्रभावित हुई निर्माण प्रक्रिया

NHAI के प्रोजेक्ट मैनेजर अचल जिंदल ने बताया कि टनल के पोर्टल के निर्माण क्षेत्र में मलबा डंप हो गया था। पोर्टल को पक्का करने का कार्य जारी था, लेकिन तेज बारिश के कारण लैंडस्लाइड की घटना हुई और टनल का पोर्टल ढह गया।

सुरक्षा उपायों के बावजूद नुकसान

इस घटना के बावजूद, निर्माण कार्य में लगे कर्मचारियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई थी और किसी प्रकार के जानी नुकसान की सूचना नहीं है। प्रभावित क्षेत्र में अब पुनर्निर्माण और मरम्मत के उपायों पर विचार किया जा रहा है।

♦️ आईजीएमसी शिमला सहित यहाँ भरे जाएंगे 489 पद

🛑 हिमाचल प्रदेश में बाढ़ का अलर्ट: 5 जिलों में भारी बारिश की आशंका….

Exit mobile version