Site icon NewSuperBharat

कार्यक्रम में विभागों द्वारा लगाई प्रदर्शनी स्टॉलों का किया निरीक्षण, दी योजनाओं की जानकारी

फतेहाबाद / 12 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

विकसित भारत संकल्प यात्रा से नागरिकों को सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न योजनाओं व सेवाओं का लाभ मिल रहा है। इसके साथ-साथ जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी मिल रही है। यात्रा के दौरान पात्र एवं गरीब परिवारों को उज्ज्वला गैस कनेक्शन दिए जा रहे हैं और नागरिकों की समस्याओं का मौके पर समाधान किया जा रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर ग्रामीणों में उत्साह का माहौल है। यात्रा का गर्मजोशी के साथ ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत किया जा रहा है। यह बात विधायक दुड़ाराम ने गांव बीघड़, बनावाली आदि फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र के अन्य गांवों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।

विधायक दुड़ाराम ने कहा कि फतेहाबाद से बीघड़ के रोड को चौड़ा किया जा रहा है जिस पर सात करोड़ रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी। फतेहाबाद हलके के विभिन्न गांवों में 25 करोड़ रुपये की धनराशि से नई सडक़ों का निर्माण, सडक़ों को चौड़ा करना सहित मुरम्मत व रखरखाव के कार्य किए जाएंगे, जिससे यातायात सुगम होगा और संभावित दुर्घटनाओं से बचा जा सकेगा। उन्होंने कहा कि गांवों की फिरनियों के ऊपर तथा गांवों से खेतों को जाने वाले रास्तों को पक्का करवाने के लिए गांव-गांव में लाखों रुपये की धनराशि खर्च की जा रही है।

विधायक ने कहा कि गांव किरढ़ान, बनावाली व बीघड़ आदि में लगभग 600 गरीब एवं पात्र परिवारों को गैस कनेक्शन जारी किए गए है। उन्होंने कहा कि जिला में 7605 गरीब परिवारों को उज्ज्वला गैस कनेक्शन जारी किए जा चुके हैं। आयुष्मान -चिरायु योजना के तहत गांवों के सैकड़ों व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए है, जिनका लाभ उन व्यक्तियों ने अपने ईलाज के लिए उठाया। इन नागरिकों के ईलाज पर सरकार द्वारा करोड़ों रुपये की राशि का वहन किया गया है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने साढ़े नौ वर्षों तथा प्रदेश सरकार द्वारा पिछले 9 वर्षों के दौरान जनता के उत्थान के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को क्रियांवित किया है। आज देश का हर परिवार व नागरिक इन योजनाओं का लाभ उठा रहा है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राष्ट्रव्यापी आउटरीच पहल है। प्रधानमंत्री के समावेशी विकास की अवधारणा को आगे बढ़ाते हुए हमारे मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था, महिला सशक्तिकरण, युवाओं के उत्थान और अंत्योदय को हासिल करने के लिए कई अनूठी स्कीमें शुरु की हैं और ऐतिहासिक निर्णय लिए है।

इस संकल्प यात्रा के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा क्रियांवित किए जा रहे विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों को एलसीडी स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जा रहा है और योजनाओं से लाभान्वित हुए लोगों का बयान भी दिखाया जा रहा है। इसके अलावा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का संदेश भी एलसीडी स्क्रीन पर प्रदर्शित किया गया।इस मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी स्टॉलों का विधायक ने निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान विधायक ने उपस्थितजन को हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में विधायक ने प्रगतिशील किसानों व पशुपालकों, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, योजनाओं के लाभार्थियों तथा कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले और प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जगदीश शर्मा,

अनिल सिहाग, सुमित गोदारा, जिप सदस्य बिंद्रपाल, राजेंद्र प्रजापति, सरपंच मेनपाल गोदारा, रजनीश, विष्णु नैन, पार्षद सुखदेव, रणजीत ओढ, इंद्रसैन बत्रा, पूर्व वाइस चेयरमैन रमा सिंह मांझू, सर्वजीत मान, जरनैल सिंह, मनोज, ईश्वर मेहता, जगजीत, अनिल मेहता, गुरमुख, दीनानाथ, सचिन मांझू, सर्वजीत कौर, हरि कृष्ण, अमनदीप कौर, रविंद्र गोदारा, कृष्ण सोतरिया, पूर्व चेयरमैन राजेंद्र भाटिया, पूर्व सरपंच वकील सचदेवा, जसपाल सिंह, डॉ. धर्मबीर सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Exit mobile version