दुलैहड़ की मार्किट में पलटा ट्रक
संतोषगढ़ / 24 अक्तूबर / पंकज
हरोली विधानसभा क्षेत्र में पड़ती ग्राम पंचायत दुलैहड़ की मार्किट में पलटा ट्रक । वीरवार को सुवह टाहलीवाल की तरफ से आ रहा एक समान से भरा हुआ ट्रक पलट गया । लेकिन दुकाने बन्द होने के कारण बड़ा हादसा होने से बच गया। जानकारी के अनुसार इसी जगह पांच छः महीने के बीच में छः सात गाड़ियां पलट चुकी है। जो गाड़ियां पलटती है वह समान से भरी होती है ओर जो मार्ग है उसकी हालत काफी खराब है ।यहां पर गाड़ियां पलटने का कारण है मार्ग का टूटा होना बताया जा रहा है । स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मार्ग काफी समय से टूटा हुआ है जिसके कारण यहां पर गाड़ियां पलट रही लोगों ने बताया है हमने लोक निर्माण विभाग इसके बारे में बहुत बार सूचित किया है लेकिन लोक निर्माण विभाग भी इस मार्ग को ठीक करने में कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है।
स्थानीय लोगों व दुकानदारों का कहना है कि यह मार्ग एक तरफ से काफी डाउन है और समंस भरी हुई गाड़ी जब वहां से गुजरती है तो दूसरी तरफ दे गाड़ी के टायर जमीन से उठ जाते जिस करके गाड़ी पलट जाती है । इतने हादसे होने के कारण भी लोक निर्माण विभाग ने इस मार्ग को सही तरीके से नही बनाया लोगों यह भी कहना है कि लोक निर्माण विभाग वहां पर मिट्टी डाल के खाना पूर्ति करता नजर आ रहा है उसे किसी जान की कोई परवाह नहीं है। दुकानदारों का काफी नुकसान हो रहा है जिसकी कोई भरपाई भी नही कर रहा ।
लोक निर्माण विभाग के एसडीओ राजेश पाठक का कहना है कि उस जगह का कोई परमानेंट उपाय करना होगा और हम उसको जल्द ही ठीक कर रहे है ।