विजय दिवस पर शहीदों को किया नमन
मंडी / 16 दिसंबर / न्यू सुपर भारत
1971 के ऐतिहासिक युद्ध में भारत की पाकिस्तान पर स्वर्णिम विजय की 51वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिला भूतपूर्व सैनिक लीग मंडी, जिला सैनिक कल्याण विभाग तथा हिमाचल प्रदेश डिफैंस वुमैन वैलफेयर एसोसियेशन के संयुक्त तत्वाधान में इंदिरा मार्केट के संकन गार्डन में शुक्रवार को विशेष समारोह आयोजित किया।इस मौके पर उपस्थित लोगों ने दो मिन्ट का मौन रख कर वीर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि 1971 का युद्ध एक ऐतिहासिक लड़ाई और जीत की स्वर्णिम दास्तान है जिसने दुनिया का मानचित्र बदल दिया था। इस युद्ध में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी और बांग्लादेश एक स्वतंत्र देश के तौर पर मानचित्र पर आया था।
जिला लीग के अध्यक्ष कर्नल प्रताप सिंह ने इस अवसर पर कहा कि जिला लीग 1962, 1965, 1971 व 1999 के युद्वों के विजय दिवस को हर वर्ष लम्बे समय से मनाती आ रही है और इन युद्वों की वीर नारियों को भी सम्मानित करते आ रही है।इस दिवस पर जिला लीग की कार्यकारणी, सदर कोटली, धर्मपुर, लड़भड़ोल, जोगिन्द्रनगर, पधर, करसोग, सराज वैली, रिवालसर, बल्ह व सुन्दरनगर इकाईयों के पूर्व सैनिकों व वीर नारियों ने भाग लिया ।
कार्यक्रम में वीर नारी चिंता कुमारी को सम्मानित भी किया गया ।इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण विभाग के उप-निदेशक कर्नल गोपाल गुलेरिया, कर्नल केके मल्होत्रा, एम.के मंडयाल, हरीश वैद्य, टी.पी. एस राणा, वीके तपवाल, रविन्द्र सिंह, कर्नल भीम सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।