Site icon NewSuperBharat

ज़िला विधिक प्राधिकरण सोलन द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

सोलन / 19 जुलाई / न्यू सुपर भारत    

ज़िला विधिक प्राधिकरण सोलन द्वारा आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चेवा, सोलन में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण सोलन की सचिव अंशु चौधरी ने की।


अंशु चौधरी ने इस अवसर पर विद्याथियों को वनों के महत्व के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण करना सभी नागरिकों का कर्तव्य है। उन्होंने बच्चों को पर्यावरण को स्वच्छ व हरा भरा बनाने के बारे में संदेश भी दिया। उन्होंने आग्रह किया कि छात्र वृक्षारोपण के सम्बन्ध में अपने परिजनों को जागरूक बनाएं और रोपित वृक्षों का संरक्षण सुनिश्चित बनाएं।


कार्यक्रम में वन मित्र योजना के तहत पाठशाला के छठीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के 142 बच्चों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने 80 पौधों का पौधारोपण किया।  
इस कार्यक्रम में वन विभाग के रेंज अधिकारी प्रमोद शर्मा, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की प्रधानाचार्य सविता गुप्ता व स्टॉफ सहित पाठशाला के विद्यार्थी उपस्थित थेे।

Exit mobile version