सोलन / 28 जुलाई / न्यू सुपर भारत
अतिरिक्त उपायुक्त सोलन ज़फ़र इकबाल ने आज रेड क्रॉस और वन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में वृक्षारोपण अभियान के सफल आयोजन के लिए आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।
ज़फ़र इकबाल ने कहा कि 04 अगस्त, 2022 को ज़िला के प्रत्येक उपमण्डल, समस्त पंचायतों, महिला मण्डल, युवक मण्डल, विभिन्न धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं व अन्य के सहयोग से वृक्षारोपण अभियान आयोजित किया जाएगा।
ज़फ़र इकबाल ने सभी उपमण्डलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वन मण्डलाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करें ताकि वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण अभियान के दौरान रोपित किए गए पौधों के पालन-पोषण के साथ-साथ उनका संरक्षण भी सुनिश्चित करें। उन्होंने वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने के लिए आमजन से अपना योगदान देने का भी आग्रह किया।
इस अवसर पर उपमण्डलाधिकारी सोलन विवेक शर्मा, सहायक आयुक्त संजय स्वरूप, ज़िला ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी राजकुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।