हेयर सेलून/ब्यूटी पॉर्लर संचालकों के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला आज ऊना में
ऊना / 22 मई / न्यू सुपर भारत न्यूज़
लॉकडाऊन के दौरान हेयर सेलून/ब्यूटी पॉर्लर की दुकानों को 24 मई से प्रात: 5 बजे से दोपहर 1 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है। इन गतिविधियों को पुन: आरंभ करने से पहले संचालकों को कोविड-19 रोकथाम से संबंधित अनिवार्य दिशा निर्देशों और अन्य हिदायतों की जानकारी दी जा रही है। यह जानकारी देते हुए एसडीएम ऊना डॉ सुरेश जसवाल ने बताया कि 23 मई को नगर परिषद सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें चिकित्सा खंड बसदेहड़ा के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों के तहत पडऩे वाले हेयर सेलून/ब्यूटी पॉर्लर संचालकों के लिए एक-एक घंटे के ट्रेनिंग सत्र का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सीएचसी संतोषगढ़ के तहत आने वाले संचालकों को 11 बजे से ट्रेनिंग दी जाएगी जबकि सीएचसी बसदेहड़ा व पीएचसी देहलां के लिए दोपहर 12 बजे, पीएचसी बसोली व पीएचसी बसाल के क्षेत्राधिकार के लिए दोपहर 1 बजे और पीएचसी चलोला व शेष के लिए दोपहर 3 बजे से प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने संचालकों का आहवान किया कि उन्हें प्रदान की जा रही ट्रेनिंग और गाइडलाईनस के अनुरूप अपनी गतिविधियों का संचालन सुनिश्चित करें।