नशा मुक्त भारत अभियान के तहत मास्टर वॉलिंटियर का ट्रेनिंग सेशन आयोजित
फतेहाबाद / 11 मार्च / न्यू सुपर भारत
नशामुक्त भारत अभियान के तहत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग यूनिट द्वारा फतेहाबाद में कार्यरत मास्टर वालिंटियर की ट्रेनिंग सेशन का आयोजन लघु सचिवालय के सभागार में किया गया। प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग यूनिट ने सभी मास्टर वालंटियर को नशे के विरूद्ध किस तरह अपने कार्यों को मजबूत करना है व जिले को नशामुक्त करने के अलग-अलग तरीके बताए गए। ट्रेनिंग की शुरूआत में जिला समाज कल्याण अधिकारी इंद्रा यादव ने सेशन में मौजूद सभी का स्वागत किया।
इस अवसर पर डॉ. गिरीश द्वारा नशे के कारण होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया। उन्होंने विभिन्न तरह के नशों की जानकारी दी व उनके कारणों को भी स्पष्ट रूप से बताया। इस ट्रेनिंग में जिला रेडक्रॉस सोसायटी के वॉलिंटियर्स तथा नेहरू युवा केन्द्र के सदस्यों ने भाग लिया।