January 9, 2025

जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित होंगे प्रशिक्षण कार्यक्रम – जिला निर्वाचन अधिकारी

0

चंबा / 21 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी राणा ने बताया कि सभी पोलिंग पार्टियों के पीठासीन अधिकारियों व मतदान अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम की तिथियां जिला के पांचो विधानसभा क्षेत्रों में निर्धारित कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र चुराह में 26 अक्टूबर को पहला, 4 नवंबर को दूसरा प्रशिक्षण कार्यक्रम राजकीय महाविद्यालय तीसा व 9 नवंबर को तीसरा प्रशिक्षण कार्यक्रम राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भंजराडू जबकि विधानसभा क्षेत्र भरमौर में 26 अक्टूबर को पहला और 4 व 5 नवंबर को दूसरा और 9 नवंबर को तीसरा प्रशिक्षण कार्यक्रम डीएवी पब्लिक स्कूल और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या भरमौर में आयोजित होगा ।

उन्होंने यह भी बताया कि भरमौर विधानसभा क्षेत्र के पांगी क्षेत्र में 25 अक्टूबर को पहला, 4 नवंबर को दूसरा व 10 नवंबर को तीसरा प्रशिक्षण कार्यक्रम जिमनैजिअम हॉल किलाड में आयोजित होगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र चंबा के तहत 26 अक्टूबर को पहला, 5 नवंबर को दूसरा, 10 नवंबर को तीसरा प्रशिक्षण कार्यक्रम राजकीय सहस्त्राब्दी बहुतकनीकी संस्थान सरोल  जबकि विधानसभा क्षेत्र डलहौजी के तहत 26 अक्टूबर को पहला, 4 नवंबर को दूसरा व 3 नवंबर को तीसरा प्रशिक्षण कार्यक्रम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलूणी के खेल मैदान तथा विधानसभा क्षेत्र भटियात के तहत 26 अक्टूबर को पहला, 4 नवंबर को दूसरा व 10 नवंबर को तीसरा प्रशिक्षण कार्यक्रम चुवाड़ी चौगान मैदान में आयोजित होंगे।

उन्होंने यह भी बताया कि प्रशिक्षण में मतदान अधिकारियों को ईवीएम, वीवीपैट ,मतदान प्रक्रिया व अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं की विस्तृत व व्यवहारिक जानकारी विशेषज्ञ अधिकारियों द्वारा प्रदान की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *