February 23, 2025

ग्राम पंचायत बड़ोग में प्रशिक्षण कार्यक्रम आरम्भ

0

सोलन / 09 मार्च / न्यू सुपर भारत

सोलन विकास खण्ड की ग्राम पंचायत बड़ोग में एकीकृत जलागम प्रबन्धन कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के संयुक्त तत्वावधान में 21 दिवसीय सिलाई-कढ़ाई व जूट बैग बनाने का प्रशिक्षण कार्यक्रम आरम्भ हुआ। अतिरिक्त उपायुक्त सोलन ज़फ़र इक़बाल ने इस कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया।


ज़फ़र इक़बाल ने कहा कि महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने की दिशा में इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम कारगर हैं। इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं को सशक्त बनाना है ताकि महिलाएं आजीविका उपार्जन के लिए स्वयं को सक्षम बना सकें। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाएं उचित कौशल प्राप्त कर स्वरोज़गार आरम्भ करके अपनी आर्थिकी को सुदृढ़ बना रही हैं।

उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सभी लाभार्थियों को परियोजना के विभिन्न मदों से उपकरणों व प्रशिक्षण की व्यवस्था के प्रयास किए जा रहे हैं।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बड़ोग की 35 महिलाएं सिलाई-कढ़ाई तथा 36 महिलाएं जूट बैग बनाने का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं।  

प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर उषा राणा तथा गुरू प्यारी ने बेबी फ्राॅक, अम्ब्रेला फ्राॅक, चूड़ीदार पाजामा, समोसा कट पाजामा, जेंट्स सूट, लेडिज़ नायटी, पैंट-कोट प्लाजो, खुला पलाजो, लेडिज़ सूट, पटियाला सलवार, स्माॅल सलवार, ब्लाउज व पेटी कोट इत्यादि बनाना सिखाया जाएगा।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत अन्हेच के प्रधान मोहन लाल कंवर, ग्राम पंचायत बड़ोग के प्रधान सुनील कश्यप, बीडीसी सदस्य ममता भारद्वाज, पंचायत संचव संदीप ठाकुर, सुरेश कुमार शर्मा सहित सभी वार्ड सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *