January 9, 2025

जन जागरण अभियान के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

0

ऊना / 24 फरवरी / न्यू सुपर भारत

नेहरू युवा केंद्र युवा ऊना ने आज जन जागरण अभियान के तहत बंगाणा की ग्राम पंचायत बल्ह में युवा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में जिला परिषद उपाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा ने कहा कि सरकार हर घर में नल, हर खेत में जल की व्यवस्था करने के लिए वचनबद्ध है।

उन्होंने लोगों से आहवान किया कि वह जल संरक्षण एवं रूफ वाटर हार्वेस्टिंग के बारे में अधिक से अधिक जाने तथा इसका लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवा कृषि कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें तथा इसे स्वरोजगार के रूप में अपनाकर आत्मनिर्भर बने। इसके लिए सरकार ने कई प्रोत्साहनवर्धक योजनाएं क्रियान्वित की हैं।

उन्होंने कहा कि एनवाईके तथा जल शक्ति विभाग के संयुक्त तत्वाधान में गत वित्त वर्ष कैच द रेन कार्यक्रम का पहला चरण तथा चालू वर्ष में द्वितीय चरण का कार्यान्वयन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य युवाओं तथा सामुदायिक संस्थाओं को जल संरक्षण, वर्षा जल संग्रहण, पानी की हर बूंद का समुचित उपयोग, नई प्रौद्योगिकी, जल भंडारण तथा बाढ़ अनियंत्रित जल के दुष्प्रभाव के प्रति सचेत व जागृत करना है। 

इस मौके पर बागवानी विभाग ने लोगों को कृषि क्षेत्र में टपक सिंचाई योजना बारे विस्तापूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर एनवाईके उपनिदेशक डॉ लाल सिंह, अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग अश्वनी बंसल, उपनिदेशक बागवानी डॉक्टर अश्वनी धीमान, डॉ संजीव सोनी, खंड विकास अधिकारी कंचन, बल्ह पंचायत की प्रधान ऊषा देवी, सुखदेव, आकाश भारद्वाज, सूरम सिंह, पवन, राकेश कुमार सहित अन्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *