February 2, 2025

भरमौर में पीठासीन अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

0

भरमौर / 13 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

मंडी संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव के लिए आज भरमौर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक बाल विद्यालय भरमौर में पीठासीन अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में पीठासीन अधिकारियों ने लिया भाग।

सहायक निर्वाचन अधिकारी डॉ संजय कुमार धीमान ने पीठासीन अधिकारियों को चुनाव संबंधी जरूरी दिशा- निर्देश दिए। उन्होंने पीठासीन अधिकारियों से कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मार्गदर्शिका का पूरा अध्ययन करें ताकि चुनाव के दौरान किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े।

प्रशिक्षण के दौरान विशेषज्ञ अधिकारियों द्वारा पीठासीन अधिकारियों को ईवीएम, वीवीपैट ,मतदान प्रक्रिया व अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई । 

एसडीएम भरमौर मनीष सोनी ने भी निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियों से पीठासीन अधिकारियों को अवगत करवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *