जल क्षेत्र में आपदा से निपटने के लिए दिया गया प्रशिक्षण
बिलासपुर / 27 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सौजन्य से जल क्रिड़ा परिसर लुहणु में एक दिवसीय कार्याशाला का आयोजन किया गया। कार्याशाला के दौरान जल से संबधित बचाव अभियान के दौरान मानव रक्षा के लिए प्रयोग होने वाली मशीन के बारे में विशाखापटनम आंध्र प्रदेश के इंजीनीयर सांई किशोर रेडला ने प्रतिभागीयों को प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रशिक्षण के दौरान दूर से संचालित होने वाली लाइफवाॅय मशीन को खोलने बन्द करने तथा इसे संचालित करने के बारे में प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण कार्याक्रम में पुलिस गृहरक्षक, पुलिस के जवानों, जिला तथा राज्य आपदा प्रवन्धन प्राधिकरण, अग्नि शमन, जल क्रिड़ा विभाग के कर्मचारियों तथा स्वय सेवियों ने भाग लिया।