राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रोत्साहन योजना के तहत प्रशिक्षण पखवाड़ा संपन्न
ऊना / 15 अक्तूबर / एन एस बी न्यूज़ –
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ऊना के तत्वावधान में राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रोत्साहन योजना के तहत शिक्षुता प्रशिक्षण पखवाड़े का आयोजन किया गया। पखवाड़े के समापन्न के अवसर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त संदीप कुमार ने की।
इस अवसर पर अपने संबोधन में डीसी संदीप कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रोत्साहन योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 19 दिसंबर, 2016 को कानपुर से किया गया था। इस योजना के तहत नियोक्ताओं को अपने उपक्रमों में आईटीआई प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण उपलब्ध करवाने के लिए वित्तीय प्रोत्साहन का प्रावधान किया गया है। इसके तहत प्रशिक्षण के दौरान दिए जाने वाले स्टाईपेंड का 25 प्रतिशत (अधिकतम 1500 रूपये प्रतिमाह) केन्द्र सरकार द्वारा नियोक्ता को प्रदान किया जाता है।
उन्होंने कहा कि आईटीआई से विभिन्न ट्रेडस में शिक्षा ग्रहण करने के उपरांत व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में प्रशिक्षण हासिल करने से जहां प्रशिक्षु को व्यावहारिक ज्ञान मिलता है तो इससे उसे विभिन्न प्रकार के यंत्रों के समुचित प्रयोग, विभिन्न सुरक्षा उपायों, किसी समस्या का समाधान करने और संचार कौशल को विकसित करने में सहायता मिलती है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के प्रशिक्षण से प्रशिक्षु को स्वरोजगार के माध्यम से अपनी आजीवीका कमाने में काफी मदद मिलती है।
आईटीआई ऊना के प्रधानाचार्य यशपाल सिंह रायजादा ने बताया कि संस्थान द्वारा 1 अक्तूबर से 15 अक्तूबर तक प्रशिक्षुता प्रशिक्षण पखवाड़े का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रतिभागी प्रशिक्षुओं और नियोक्ताओं को जहां इस योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई वहीं योजना के तहत इच्छुक औद्योगिक इकाईयों के पंजीकरण की व्यवस्था भी की गई। इसके अलावा ऐसे इकाईयां जहां यह योजना पहले से ही क्रियाशील है, उन इकाईयों के दावों को पारित किया गया ताकि वे प्रदेश सरकार को भुगतान हेतु भेजे जा सकें। साथ ही इस योजना के कार्यान्वयन में आ रही कठिनाईयों पर भी चर्चा की गई।
उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत जिला ऊना में अब तक सरकारी व निजी क्षेत्र के 58 नियोक्ताओं द्वारा पंजीकरण करवाया गया है। इन नियोक्ताओं माध्यम से 111 प्रशिक्षु प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं जिनमें से 22 क्षेत्रीय प्रबंधक एचआरटीसी के पास 22, ल्यूमिनस पावर टैक्रोजिज़ प्राईवेट लिमिटिड के पास 17, नेस्ले इंडिया लिमिटिड के पास 16 और स्विस गार्नियर लाईफ साइंसिंस के पास 13 प्रशिक्षु प्रशिक्षण ले रहे हैं। इस अवसर पर राज्य प्रशिक्षुता सलाहकार एवं निदेशक तकनीकी शिक्षा हिमाचल प्रदेश शुभकरण सिंह, सहायक निदेशक ललित शर्मा व उपनिदेशक देवेन्द्र राणा भी उपस्थित रहे।