शिमला / 26 दिसंबर / न्यू सुपर भारत
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिमला विकास गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि न्यायिक परिसर चक्कर में आज यातायात कानूनों, नियमों, सड़क सुरक्षा संबंधित नियमों, पूर्व गिरफ्तारी, गिरफ्तारी व रिमाण्ड चरण पर कानूनी सहायता के बारे में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
शिविर में पुलिस अधिकारियों, अधिवक्ताओं व पैरा लीगल वालंटियर्स ने हिस्सा लिया ।
विकास गुप्ता ने पुलिस अधिकारियों को यातायात कानूनों व नियमों तथा अधिवक्ताओं, पैरा लीगल वालंटियर्स इत्यादि को पूर्व गिरफ्तारी चरण व गिरफ्तार व्यक्ति को केस के सभी चरणों पर कानूनी सहायता उपलब्ध करवाने के बारे में कानूनी प्रावधान व उनके दायित्व के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।इस अवसर पर मोबाइल ट्रैफिक मजिस्ट्रेट आर मिहुल शर्मा ने भी पुलिस कर्मियों एवं अधिवक्ताओं को यातायात नियमों पर अपनी बात रखी।