पिपलू में लिफाफे व फाइल कवर बनाने का दिया प्रशिक्षण
ऊना / 14 नवंबर / एन एस बी न्यूज़
कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के पिपलू में विभिन्न स्वयं सहायता समूहों की 29 महिलाओं को लिफाफे व फाइल कवर बनाने का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। स्वयं सहायाता समूहों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से पीएनबी आरसेटी ऊना ने प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया था। शिविर के अंत में जिला अग्रणी प्रबंधक जयपाल भनोट ने प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरित किए।
इस अवसर पर आरसेटी निदेशक राजकुमार डोगरा ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण शिविर लगाने का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। स्वयं सहायता समूह प्रशिक्षण ग्रहण करने के बाद विभिन्न बैंकों से ऋण के लिए आवेदन कर सकती हैं और अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। प्रशिक्षण शिविर के दौरान संचालक आकाश भारद्वाज ने भी महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों का गठन कर काम करने की सलाह दी।