September 19, 2024

ऊना रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्म नं- 2 से ट्रेनों का संचालन शुरू

0

ऊना / 18 सितंबर / न्यू सुपर भारत /

ऊना स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 2 को फंक्शनल कर दिया गया है। बीते मंगलवार की रात से यहाँ ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया। पहली ट्रेन के रूप में नई दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस ने इस प्लेटफार्म पर रुकी और 2 मिनट के हॉल्ट के बाद दौलतपुर चौक के लिए रवाना हुई।

नया संचालन व्यवस्था

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, अब जो ट्रेनें दिल्ली, अंबाला कैंट, हरिद्वार और चंडीगढ़ की तरफ से आएंगी, वे प्लेटफार्म नंबर 2 से संचालित होंगी। वहीं, दौलतपुर चौक, अंब-अंदौरा और ऊना हिमाचल की ओर जाने वाली ट्रेनें प्लेटफार्म नंबर 1 से चलेंगी। इससे यात्रियों को क्रॉसिंग लाइन पर उतरने की आवश्यकता नहीं होगी, जिससे उनकी सुविधा बढ़ेगी।

यात्रियों के लिए बढ़ी सहूलियत

पिछले समय में, एक साथ दो ट्रेनें आने पर यात्रियों को क्रॉसिंग लाइन पर उतरकर प्लेटफार्म तक पहुंचना पड़ता था, जिससे कठिनाई होती थी। नए प्लेटफार्म के खुलने से यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी और फुटओवर ब्रिज के जरिए वे आसानी से एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जा सकेंगे।

पैसेंजर ट्रेनें रहेंगी कैंसिल

हालांकि, रेलवे ने यह भी बताया है कि पैसेंजर ट्रेनें 19 सितंबर तक कैंसिल रहेंगी। इसके बाद ही पैसेंजर ट्रेनें सुचारू रूप से चलने लगेंगी।

Video : किस पर भड़के नितिन गडकरी..,बोले आपको छोड़ेंगे नहीं,ब्लैकलिस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *