January 17, 2025

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में दर्दनाक हादसा : युवक की मौत, 6 घायल

0
Himachal News: Kiratpur Manali Four Lane Bolero Car Accident

Himachal News: Kiratpur Manali Four Lane Bolero Car Accident

बिलासपुर / 17 जनवरी / न्यू सुपर भारत /

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें हरियाणा के एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसके साथ यात्रा कर रहे छह अन्य युवक घायल हो गए। यह हादसा बिलासपुर के री नामक क्षेत्र में हुआ, जहां एक बोलेरो कार अनियंत्रित होकर निर्माणाधीन फुटब्रिज के लोहे के एंगल से टकरा गई।

हादसे में हरियाणा के युवक की मौत, 6 घायल

सूचना के अनुसार, HR-05-AQ-1551 नंबर की बोलेरो कार में सात दोस्त हरियाणा के कैंथल से मनाली घूमने के लिए निकले थे। बिलासपुर के री में उनकी कार अनियंत्रित हो गई और एक निर्माणाधीन फुटब्रिज के लोहे के एंगल से टकरा गई। इस हादसे में कार के परखचे उड़ गए और उसमें सवार मनीष कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।

सर्जरी के दौरान युवक का बाजू काटा गया

घायलों में करनाल के एबली गांव के निवासी निशांत (23), विजय कुमार (30), नरेंद्र कुमार (27), सौरभ कुमार (18), अभिनव (17) और रवि कुमार (29) शामिल हैं। सभी घायलों का इलाज बिलासपुर के एम्स अस्पताल में चल रहा है। विजय कुमार की नाजुक हालत को देखते हुए उसे सर्जरी के दौरान बाजू काटना पड़ा।

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा

मृतक युवक मनीष कुमार के शव का आज पोस्टमार्टम किया जाएगा और इसके बाद शव को उनके परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस ने इस हादसे की जांच शुरू कर दी है और मामले की सभी पहलुओं पर छानबीन की जा रही है।

पुलिस कार्रवाई जारी

पुलिस ने इस हादसे को लेकर मामला दर्ज कर लिया है और घटना के सभी तथ्यों का पता लगाने के लिए कार्यवाही शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *