कार्यक्रम में बच्चों, युवाओं, खिलाडिय़ों, वरिष्ठ नागरिकों व आम नागरिकों ने बढ़-चढ़ कर लिया भाग।
अम्बाला, 7 फरवरी,2021 / न्यू सुपर भारत
परिवहन विभाग हरियाणा द्वारा सडक़ सुरक्षा माह के तहत जिला प्रशासन व प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण, अम्बाला के सौजन्य से केन्द्रीय कारागार के सामने हर्बल पार्क के नजदीक आयोजित राहगिरी कार्यक्रम में बच्चों, युवाओं, खिलाडिय़ों, वरिष्ठ नागरिकों व आम नागरिकों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। आज के राहगीरी कार्यक्रम का उद्देश्य सडक़ सुरक्षा नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करना था। राहगीरी कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों ने विभिन्न गतिविधियों जैसे डांस, जुम्बा, योग इत्यादि करके अपने आपको काफी उत्साहित महसूस किया।
इस अवसर पर एसडीएम सचिन गुप्ता व आरटीए सचिव गौरी मिड्ढा ने राहगिरी कार्यक्रम में पंहुचे लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि परिवहन विभाग हरियाणा द्वारा 18 जनवरी से 17 फरवरी तक सडक़ सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। इस माह के अंतर्गत लोगों को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने लोगों को विशेषकर युवा पीढ़ी को यातायात नियमों की पालना करने बारे अनुरोध किया और कहा कि यातायात नियमों की पालना कर हम काफी हद तक दुर्घटनाओं से बच सकते हैं और कीमती जानों को बचा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि सडक़ नियमों का पालन करें, दोपहिया वाहन चालक हैल्मट अवश्य पहने, चार पहिया वाहन में सीट बैल्ट लगाना अनिवार्य है। अपने वाहन को नियंत्रित स्पीड में ही चलाएं तथा एम्बूलेंस को रास्ता दें। वैध चालक लाइसेंस के साथ ही वाहन चलाएं तथा वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग न करें।
इस मौके पर सचिव आरटीए गौरी मिड्ढा ने मैराथन को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मैराथन में बच्चों, युवाओं तथा आम नागरिकों ने काफी उत्साह के साथ भाग लिया। यह मैराथन हर्बल पार्क से शुरू होकर शौर्य चौक, डीएवी स्कूल, गलैक्सी मॉल, पुराना सेशन कोर्ट होते हुए हर्बल पार्क पर आकर सम्पन्न हुई। राहगिरी कार्यक्रम में एसडीएम सचिन गुप्ता व आरटीए गौरी मिड्ढा ने उम्मीद की किरण, सीनियर सिटीजन वैल्फेयर कौंसिल, भारतीय योग संस्थान सहित अन्य संस्थाओं के पदाधिकारियों को सहयोग के लिये पर्यावरण का प्रतीक पौधा देकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। मंच सचांलन आरजे रोहिणी ने किया। कार्यक्रम के दौरान आरटीए विभाग द्वारा सडक़ सुरक्षा माह व कोविड 19 के दृष्टिगत उपस्थित प्रतिभागियों को मास्क, सेनिटाईजर, रिफलैक्टर व कैप भी वितरित की गई। इस मौके पर गौरी मिड्ढा ने बताया कि विभाग द्वारा अभी तक एक दर्जन से अधिक जागरूकता अभियान के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम किया गया है तथा विभाग के इंस्पेक्टर भारत भूषण ने लोगों को यातायात नियमों की जानकारी भी दी है। उन्होंने यह भी बताया कि आज के कार्यक्रम में पुलिस व रैड क्रास सोसायटी के प्रतिनिधियों ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
इस अवसर पर सीएमजीजीए उत्सव शाह, बीईओ सुरेन्द्र मोहन, रोड सेफ्टी इंस्पेक्टर बृज भूषण, सहायक सचिव हुकम चन्द, रैड क्रास प्रतिनिधि मनोज सैनी, सीनियर सिटीजन वैल्फेयर कौंसिल के प्रधान जी.आर. शर्मा, सचिव एसके मदान, समाज सेवी राकेश मक्कड़, उम्मीद की किरण संस्था , भारतीय योग संस्थान के पदाधिकारियों सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। फोटो नम्बर 1 से 5