पारम्परिक लोक गायन कुंजड़ी मल्हार एवं रानी सुनयना की प्रसिद्ध लोक गाथा की देंगे प्रस्तुति
चंबा / 15 जनवरी / न्यू सुपर भारत
युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के तत्वावधान में कर्नाटक के हुब्बली शहर मे आयोजित किए जा रहे 26 वें राष्ट्रीय युवा उत्सव ( नेशनल यूथ फेस्टिवल) में सरस्वती संगीत अकादमी चम्बा के कलाकार प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। ग्यारह लोगों का ये दल चम्बा के पारम्परिक लोक गायन कुंजड़ी मल्हार एवं रानी सुनयना की प्रसिद्ध लोक गाथा की प्रस्तुति देंगे । गौरतलब है कि इस बार राज्य स्तर पर विभिन्न विधाओं मे सबसे अधिक आठ इनाम जीत कर ओवर आल ट्रॉफी जिला चम्बा ने अपने नाम की थी ।राज्य स्तर पर आयोजित उत्सव के दौरान प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले चम्बा, काँगड़ा, कुल्लू, बिलासपुर व सिरमौर के कलाकार विभिन्न विधाओं मे हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेंगे ।
इनमें लगभग लगभग सौ लोगों का दल राष्ट्रीय युवा उत्सव में हिस्सा लेने के लिए कर्नाटक पहुंचा है ।प्रतियोगिता में समूह लोक गायन, लोक नृत्य, नाटक इत्यादि शामिल किए गए हैं। जिले से कलाकार अशोक कुमार, करण, अंकुर डालिया, रिया ठाकुर, सुल्ताना अख्तर, प्रियंका, हीना, साक्षी,अनु ठाकुर संगीत प्रवक्ता गुलशन पाल व संगीत प्रवक्ता गुरप्रीत कौर इन कलाकारों के साथ आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय युवा उत्सव में भाग लेने गए हैं ।