अमृतसर,7 फ़रवरी,2021 / न्यू सुपर भारत
अमृतसर में पद्मश्री से सम्मानित ट्राइडेंट ग्रुप के डायरेक्टर राजेंद्र गुप्ता तथा प्रशासन के सहयोग के साथ अमृतसर में 6 फरवरी को शुरू हुए ए जी ए गोल्ड कप के रविवार को दो मैच गांधी ग्राउंड व अमनदीप क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए, गांधी ग्राउंड में खेले गए मैच में मोहाली तथा जालंधर के बीच मुकाबला हुआ जिसमें मोहाली की टीम ने पहला टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया जालंधर की टीम 36 .3 ओवरों में 218 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जबकि मोहाली की टीम की तरफ से 38.2 ओवरों में 222 रन बनाकर मैच जीत लिया गया
इस मैच में मैन ऑफ द मैच आकाशदीप रहे जिन्होंने मैच में 85 रन बनाए आज के मुख्य मेहमान सुख अमृत सिंह एमडी फास्टवे विशेष तौर पर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए पहुंचे सुख अमृत सिंह ने कहा कि ऐसे टूर्नामेंट पूरे राज्य में लगातार होने चाहिए ताकि युवाओं में खेलों के प्रति उत्साह बढ़ सके ट्राइडेंट ग्रुप के डायरेक्टर राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि जीवन में मेहनत तथा दुर्गम राहों पर चलकर ही ऊंचाई पर पहुंचा जा सकता है यहां पर जिक्र योग है कि इस टूर्नामेंट में ट्राइडेंट ग्रुप के डायरेक्टर राजेंद्र गुप्ता का काफी योगदान रहा है तथा अमृतसर को जहां से लाला अमरनाथ जैसे महान क्रिकेटर पैदा हुए कई वर्षों बाद ऐसा टूर्नामेंट मिला है
दूसरी तरफ अमृतसर के प्रशासन की तरफ से पिछले काफी समय से रुकी हुई अमृतसर गेम एसोसिएशन के चुनाव करवाकर उसमें एक नई जान फूंकी गई ह जिसका श्रेय अमृतसर के डीसी गुरप्रीत सिंह खैरा को जाता है आज चौथे मैच में जो कि अमनदीप क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया जिसमें दोआबा हीरोज व लुधियाना आमने-सामने थे लुधियाना ने टॉस जीता कर पहले खेलने का इरादा बनाया हालांकि लुधियाना की टीम अच्छा प्रदर्शन ना करते हुए 26 .5 ओवरों में 112 रन बनाकर ऑल आउट हो गई दूसरी तरफ दोआबा हीरोज की तरफ से 26. 3 ओवरों में यह मैच पूरा करके 5 विक्टो से जीत दर्ज कर ली गई कुलतार मन्हास मैन ऑफ द मैच रहे जिन्होंने 8 ओवरों में 21 रन देकर 5 विकेट झटके तथा मैच का रुख मोड़ दिया आज के दोनों मैचों की विशेषता यह रही कि पहले खेलने वाली टीमें को टीमों को हार का मुंह देखना पड़ा 8 फरवरी को होने वाले मैचों में गांधी ग्राउंड में जालंधर तथा दोआबा तथा अमनदीप क्रिकेट ग्राउंड में मोहाली लुधियाना का सामना होगा