मंडी / 25 दिसंबर / पुंछी
प्रदेश के प्रख्यात पर्यटन स्थल मंडी जिले के पराशर में इन दिनों हजारों पर्यटक पहुंच रहे हैं मगर सडक़ की दुर्दशा के कारण उन्हें भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। इन दिनों स्कूलों आदि में छुट्टियां चल रही हैं ऐसे में समुद्रतल से 9 हजार फीट की उंचाई पर स्थित खूबसूरत व वर्तमान में बर्फ से लकदक पराशर की पहाडिय़ों पर रोजाना हजारों पर्यटक पहुंच रहे हैं।
पराशर से तीन किलोमीटर पहले अश मोड़ पर बर्फ की मोटी तह सडक़ पर जम जाने से फिसलन हो गई हैं और पर्यटक इसके आगे अपने वाहन नहीं ले जा पा रहे हैं। पराशर ऋषि के पुजारी अमर चंद आदि ने बताया कि इस स्थल पर गाडिय़ां फिसल रही हैं। कई बार दुर्घटना होने से बाल बाल बची है। उनका कहना है कि यदि लोक निर्माण विभाग यहां पर जेसीबी भेजे तो आधे घंटे में यह खतरनाक प्वाईंट ठीक हो सकता है क्योंकि यहां पर बर्फ सडक़ में जमकर शीशा बन चुकी है। गाडिय़ांं ही क्या यहां से तो पैदल गुजरना भी मुश्किल हो रहा है।
इस बारे में विधायक द्रंग जवाहर ठाकुर का कहना है कि वह कल ही यहां पर जेसीबी भेजने के लिए विभाग से कहेंगे और सडक़ को ठीक करवाया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग पराशर पहुंच सकें। फोटो: बर्फ के बीच पराशर झील की ओर बढ़ते हुए पर्यटक