Site icon NewSuperBharat

पर्यटक यहां नए साल मनाने आ रहे या जंग लड़ने,गाड़ियों से लाठी-डंडे बरामद…..

शिमला / 31 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

देवभूमि हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर टूरिस्ट लाठी-डंडों के साथ पहुंच रहा है। ऐसा लग रहा है जैसे पर्यटक यहां नए साल का जश्न मनाने नहीं, बल्कि जंग लड़ने आ रहे हैं। नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक हिमाचल प्रदेश की राजधानी और पहाड़ों की रानी शिमला आ रहे हैं।

नए साल का जश्न मनाने के लिए शिमला के रिज मैदान पर हजारों लोगों जुटे है. वहीं सुरक्षा कारणों से पुलिस भी प्रवेश द्वार पर कड़ी जांच कर रही है. इस निरीक्षण के दौरान बाहरी राज्यों से आए कई पर्यटकों की कारों से डंडे जब्त किए गए. शिमला के शोघी बैरियर की तस्वीरों को देखकर ऐसा लगता है कि कुछ पर्यटक यहां घूमने के लिए नहीं बल्कि जंग लड़ने के लिए आ रहे हैं।

अपने वाहन में रॉड या डंडे रखना गैरकानूनी है। शिमला पुलिस ने राज्य के बाहर से आने वाले पर्यटकों को चेतावनी दी है कि वे अपने वाहनों में ऐसी आपत्तिजनक वस्तुएं न रखें. यह न सिर्फ नियमों के खिलाफ है, बल्कि इससे दूसरों की सुरक्षा को भी खतरा है.

Exit mobile version