टौणी देवी को 2025 में 5 उम्मीदें : एनएच का कार्य पूरा, रेस्ट हाउस, नया पुलिस स्टेशन, डिग्री कॉलेज भवन और मिल जाए शायद एसडीएम ऑफिस
हमीरपुर / 1 जनवरी / रजनीश शर्मा /
सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र का दूसरा प्रमुख कस्बा टौणी देवी बेशक तहसील और ब्लॉक मुख्यालय बन चुका है लेकिन 2025 में उम्मीद है कि विकास की नई मंजिलें टौणी देवी को मिलेगी। इन्हीं उम्मीदों को जिंदा रखते हुए लोगों को लग रहा है कि टौणी देवी कस्बे को नए संस्थान और कार्यालय शायद इस वएनएचर्ष मिल जाएं ।
एनएच का कार्य पूरा होगा
लोगों को करीब अढ़ाई साल से पीड़ा दे रहा नेशनल हाईवे नंबर तीन का कार्य शायद इस वर्ष टौणी देवी कस्बे में पूरा कर लिया जाएगा। यदि इस साल भी यह उम्मीद पूरी नहीं हुई तो लोगों को सम्भाल पाना शायद निर्माण कंपनी और प्रशासन के लिए भी मुश्किल हो जाएगा। शायद कोट से से लेकर आवाहदेवी के बीच सुंदर , बढ़िया, सुरक्षित नेशनल हाईवे बनाकर बड़ी राहत टौणी देवी के लोगों को मिल पाएगी।
बनेगा नया रेस्ट हाउस
टौणी देवी कस्बे में जले हुए रेस्ट हाउस की जगह उम्मीद है कि इस साल नया रेस्ट हाउस बन जाएगा। हमीरपुर से आवाहदेवी के करीब 25 किलोमीटर के सफर में सिर्फ समीरपुर में ही एक लोकनिर्माण विभाग का रेस्ट हाउस है। ऐसे में टौणी देवी में नया रेस्ट हाउस बनाया जाना जरूरी है।
एसडीएम ऑफिस खुलने की उम्मीद
टौणी देवी क्षेत्र अभी सुजानपुर, भोरंज और हमीरपुर एसडीएम कार्यालयों के बीच बंटा हुआ हैं। यहां तहसीलदार, नायब तहसीलदार , बी डी ओ, बीएमओ, लोकनिर्माण विभाग का मंडल, विद्युत विभाग का उपमंडल, सिविल अस्पताल , पुलिस चौकी जैसी सुविधाएं पहले से ही उपलब्ध है। उम्मीद है कि टौणी देवी में एस डी एम कार्यालय खोल जनता को इस साल नया तोहफा प्रदान किया जाएगा।
टौणी देवी डिग्री कॉलेज भवन बनेगा
पिछले सेशन में शुरू हुआ टौणी देवी डिग्री कॉलेज कम एडमिशन के कारण बंद हो गया। यहां डिग्री कॉलेज के भवन के लिए जमीन तय हो चुकी है और लेवलिंग का कार्य भी हुआ है। लोगों को उम्मीद है कि इस साल टौणी देवी डिग्री कॉलेज की एडमिशन अच्छी होगी तथा डिग्री कॉलेज भवन भी बनकर तैयार होगा।
पुलिस चौकी बनेगी पुलिस स्टेशन और खुलेगी सब ट्रेज़री
टौणी देवी के लोगों को उम्मीद है कि नए साल में पुलिस चौकी को स्तरोन्नत कर पुलिस स्टेशन बनाया जाएगा। लोगों को किसी भी वेरिफिकेशन के लिए अभी भोरंज, हमीरपुर और सुजानपुर थानों के चक्कर काटने पड़ते हैं । टौणी देवी में पुलिस स्टेशन खुलने से हजारों लोगों को सुविधा प्राप्त होगी।
क्या कहते हैं विधायक कैप्टन रणजीत
सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक कैप्टन रणजीत सिंह ने बताया कि टौणी देवी एक ऐतिहासिक और धार्मिक कस्बा है। टौणी देवी के विकास के लिए कोई कमी नहीं रखी जाएगी। जैसे जैसे बजट मिलता जायेगा , यहां विकास कार्यों को गति दी जाएगी। नए संस्थान और कार्यालय टौणी देवी कस्बे में लाए जाएंगे।