मंडी / 25 अप्रैल / न्यू सुपर भारत ///
लोक चुनाव 2024 में मतदाताओं को जागरूक करने एवं वोट डालने को प्रेरित करने के लिए ऑनलाइन शपथ अभियान आरंभ किया जाएगा। एसडीएम एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी बल्ह विशाल शर्मा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बल्ह विधानसभा मतदाता जागरूकता के लिए अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में मतदाता शपथ अभियान आरंभ किया गया है । स्वीप टीम बल्ह के कोऑर्डिनेटर पवन कुमार ने बताया कि एक जून को अपने मताधिकार का प्रयोग कर देश के लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभाने के लिए मतदाताओं द्वारा ऑनलाइन ये शपथ ली जायेगी। इस शपथ को इमेल, व्हाट्स एप, फेसबुक इंस्टाग्राम एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म का प्रयोग करके लोगों तक पहुंचाया जा रहा है।