चंबा / 26 जुलाई / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त डीसी राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा वृद्ध लोगों के सहयोग और विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर 14567 टोल फ्री नंबर जारी किया है। इसके माध्यम से सरकार द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने के साथ पेंशन संबंधी सहयोग, कानूनी सहायता,सुरक्षा सहायता,घरेलू हिंसा से संबंधित मामले और किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति में सहायता प्राप्त करने के लिए वृद्ध व्यक्ति 14567 पर कॉल करके समाधान प्राप्त कर सकते हैं।उन्होंने यह भी बताया कि हेल्पलाइन के माध्यम से प्राप्त होने वाली विभिन्न समस्याओं के त्वरित समाधान को लेकर जिला कल्याण अधिकारी के कार्यालय में फील्ड रिस्पांस अधिकारी को भी तैनात किया गया है ।