Site icon NewSuperBharat

विकास कार्यों की समीक्षा के लिए विधायक देवेन्द्र बबली ने की अधिकारियों के साथ बैठक

जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा करते विधायक देवेन्द्र सिंह बबली

टोहाना / 24 नवम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ :


टोहाना के विधायक देवेन्द्र सिंह बबली ने मंगलवार को अपने कार्यालय में जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और विकास कार्यों के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश। विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि टोहाना सहित क्षेत्र को स्वच्छ व सुंदर बनाए। जलभराव स्थिति से निपटने के लिए उचित व्यवस्था की जाएं। पानी की निकासी के भी उचित प्रबंधन किए जाएं। विधायक ने कहा कि पानी निकासी के लिए सरकार ने टोहाना में 37 करोड़ 10 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की है। इस कार्य को संबंधित विभाग के अधिकारी शीघ्र आरंभ करवाएं।


विधायक देवेन्द्र बबली ने कहा कि टोहाना विधानसभा क्षेत्र में अधूरे पड़े विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्वक निर्धारित समयावधि में पूर्ण करवाएं। विकास के मामले में टोहाना विधानसभा क्षेत्रों को अव्वल बनाया जाएगा। जनता की सेवा करना ही उनका मुख्य ध्येय है, इसलिए अधिकारियों को भी सेवाभाव रखते हुए समस्या लेकर आने वाले लोगों से प्रेमपूर्वक व्यवहार करते हुए उनके कार्यों को प्राथमिकता देकर काम करना है। इस मौके पर कार्यकारी अभियंता गौरव कंसल, एसडीओ संदीप, दलविंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version