बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत गांव सनियाना में जागरूकता शिविर आयोजित***सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने गीतों के माध्यम से लोगों को लिंगानुपात बढ़ोतरी बारे किया जागरूक
टोहाना / 09 नवम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा टोहाना ब्लॉक के गांव सनियाना में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जागरूकता कैम्प लगाया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य लिंगानुपात को बढ़ाने बारे लोगों को जागरूक करना रहा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएमजीजीए सुश्री ज्योति यादव व जिला कार्यक्रम अधिकारी राजबाला ने की।
महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी राजबाला ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 22 जनवरी 2015 को हरियााा के जिला पानीपत में की थी। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना से पूरे जीवन-काल में शिशु-लिंगानुपात में कमी को रोकने में मदद मिलती है और महिलाओं के सशक्तीकरण से जुड़े मुद्दों का समाधान होता है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का फायदा पिछले 5 सालों में दिखाई दिया है। 2015 में लिंगानुपात 871 से अब 923 तक पहुंच चुका है।
उन्होंने कहा कि यह सब सरकार द्वारा उठाए गए उचित कदम व स्कीमों का असर है। उन्होंने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए सरकार द्वारा बहुत सी स्कीमों चलाए गई है जैसेकि आपकी बेटी हमारी बेटी, हमारी बेटी सबकी बेटी, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना आदि। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान का मुख्य उद्देश्य लिंग आधारित भेदभाव को समाप्त करना, बालिकाओं की सुरक्षा और संरक्षण के उपाय करना, बालिकाओं को शिक्षा प्रदान करना और उनकी भागीदारी बढ़ाना है।
सीडीपीओ सुमन ने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बेटियों को बचाने और बेटियों को पढ़ाने के लिए महिलाओं को अपनी विशेष भूमिका निभानी होगी। उन्होंने कहा कि बेटियां हमारी धरोहर हैं। आज की बेटियां कल की मां और विभिन्न भूमिकाओं में होती हैं। ऐसे में प्रत्येक बेटी को बचाना आवश्यक है। कार्यक्रम के दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की भजन मंडली कलाकार बलराज सिंह व टीम ने गीतों के माध्यम से सरकार व महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न महिला सशक्तिकरण योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर सुपरवाइजर उषा बजाज, कर्मजीत, सुमन, सनियाना सरपंच हरप्रीत, आंगनबाड़ी वर्कर सुनीता, राजवंत, नीलम व अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।