विधायक देवेन्द्र बबली ने वार्ड नंबर 9 में किया धर्मशाला का शिलान्यास
टोहाना, 21 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़।
टोहाना के विधायक देवेंद्र सिंह बबली ने सोमवार को वार्ड नंबर 9 स्थित वाल्मीकि मोहल्ला में वाल्मीकि धर्मशाला का शिलान्यास किया। इस धर्मशाला के निर्माण पर लगभग 36 लाख रुपये की लागत आएगी जोकि एक साल में बनकर तैयार हो जाएगी।
विधायक देवेन्द्र बबली ने समाज के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि यह धर्मशाला सामाजिक कार्यों के लिए उपयोग होती रहेगी। सबके सहयोग से और सबको साथ लेकर सामाजिक उत्थान के लिए काम आगे जारी रहेगा। इस भवन निर्माण के लिए सबका सहयोग लिया जाएगा और भवन निर्माण के लिए जो भी सहायता होगी वह उन्हें उपलब्ध भी करवाई जाएगी।
विधायक बबली ने कहा कि उनकी यह भी प्राथमिकता है कि टोहाना क्षेत्र के समाज के हर वर्ग का उत्थान हो। इसके लिए सरकारी और सामाजिक स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। टोहाना क्षेत्र की जनता की अपेक्ष के अनुरूप विकास कार्य मंजूर करवाए गए है। कुछ विकास कार्य पूर्ण हो चुके हैं और शेष बचे कार्यों पर काम भी शुरू हुआ है।
अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए है कि गुणवत्तापूर्वक विकास कार्यों को समयावधि में पूर्ण करवाया जाए। विधायक देवेन्द्र बबली ने कहा कि चुनाव के दौरान जो वायदे उन्होंने जनता से किए थे, उन सभी वायदों को पूरा करने का प्रयास होगा। टोहाना क्षेत्र के हकों की लड़ाई वे मजबूती से लड़ेंगे और सरकार से विकास कार्य मंजूर करवाकर टोहाना को विकास में और अधिक मजबूती तथा गति देने का काम किया जाएगा। इस मौके पर कार्यकारी अभियंता सतीश गर्ग, सचिव राजेन्द्र सोनी, एमई रमन, चेयरमैन कुलदीप, वाइस चेयरमैन रविंद्र मेहता, रमनदीप, राजेंद्र, मनोज पूनिया, मनोज बबली, नेतराम डाबला, नवदीप, राजन, निशांत, राजू गाबा, धर्मपाल, ईश्वर, सोनू, नवदीप, राजन, अंशीत मेहता व विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन: टोहाना के वार्ड नंबर 9 स्थित वाल्मीकि मोहल्ला में वाल्मीकि धर्मशाला का शिलान्यास करते विधायक देवेन्द्र सिंह बबली।