December 27, 2024

विधायक ने कोरोना काल में कोरोना वायरस बनकर समाजहित में कार्य करने वालों को किया सम्मानित

0

टोहाना के हिसार बाईपास रोड स्थित पैराडाइज होटल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कोरोना काल में कोरोना वॉरियर बनकर समाजहित में अह्म भूमिका निभाने वालों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित करते विधायक देवेन्द्र सिंह बबली

टोहाना / 3 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

विधायक देवेन्द्र सिंह बबली ने वीरवार को टोहाना के हिसार बाईपास रोड स्थित पैराडाइज होटल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कोरोना काल में कोरोना वायरस बनकर समाजहित में अह्म भूमिका निभाने वाली संस्थाओं, एनजीओ व डाक्टरों की टीम को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम सब्जी मंडी एसोसिएशन क्रांति गु्रप द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विधायक देवेन्द्र बबली ने कहा कि टोहाना को कोविड-19 महामारी संक्रमण से बचाने में अपनी निष्ठावान भूमिका निभाने वाले सभी लोगों का अहम योगदान है, जिसे भुलाया नहीं जा सकता।

कोरोना योद्धाओं के सम्मान में पहुंचे विधायक देवेन्द्र बबली ने कहा कि इस प्रकार के सम्मान से कोरोना की जंग में सेवा दे रहे लोगों का मनोबल बढ़ता है। सामाजिक संस्थाएं समय-समय पर मनोबल बढ़ाने के लिए पुलिस कर्मियों व अधिकारियों को सम्मान दे रही हैं, इससे उनको भी मजबूती मिलती है और वह जनता की सेवा में निरंतर लगे हुए हैं। विधायक ने लोगों से अपील की है कि लॉकडाउन के चलते देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का जो भी संदेश है, उसका पालन अवश्य करें। उन्होंने यह भी कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम पूर्ण रूप से जनता की सेवा में लगी हुई है और विभाग की टीम युद्ध स्तर पर काम कर रही है। सामाजिक संस्थाओं के द्वारा उनका मनोबल जो बढ़ाया जा रहा है, यह सराहनीय कदम है।

विधायक देवेन्द्र बबली ने कहा कि इसी प्रकार डॉक्टर, नर्स और मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मी, मीडिया कर्मी समेत जरूरी सेवाओं से जुड़े सभी कर्मी कोरोना को शिकस्त देने के प्रयासों में बराबर भागीदार हैं। विधायक ने उन सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों का भी आभार जताया जो अपने घर में रह कर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग व कोरोना वारियर्स के संभावित प्रयासों से हम कोरोना के खिलाफ इस युद्ध में विजयी होंगे। इस अवसर पर शिव कुमार सचदेवा, सब्जी मंडी एसोसिएशन के प्रदेश सचिव गंगाराम बजाज, राज कक्कड़, डीएसपी सुरेंद्र सिंह, मार्किट कमेटी सचिव यशपाल मेहता, संरक्षक बल्ली सैनी, संस्थापक लवली, प्रधान आशीष परंथी, उप्रधान अंबर कामरा, एमसी सुरेश सेठी, मोनू नरूला, सतबीर कुमार पार्षद राम कुमार सैनी, अशोक गर्ग, संजीव कुमार, काला पहलवान, बब्बू सपड़ा, बिन्द्र कत्याल, नवल सिंह सहित विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि, कोरोना वॉरियर्स व मीडिया कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *