December 27, 2024

रक्तदान एक जीवन देने वाली एक्टिविटी: देवेन्द्र बबली

0

नई सब्जी मंडी में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को हौंसला बढ़ाते मुख्यातिथि विधायक देवेन्द्र सिंह बबली व मुख्यातिथि को सम्मानित करते आढती एसोसिएशन के पदाधिकारीगण।

टोहाना / 1 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

टोहाना के विधायक देवेन्द्र सिंह बबली ने कहा कि रक्तदान एक जीवन देने वाली एक्टिविटी है, जो किसी व्यक्ति के जीवन को बचा सकती है, इसलिए और जब भी मौका मिले, सभी स्वस्थ नागरिकों को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। विधायक देवेन्द्र बबली मंगलवार को न्यू सब्जी मंडी आढती एसोसिएशन द्वारा नई सब्जी मंडी में आयोजित रक्तदान शिविर में बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। विधायक ने रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं का हौसला भी बढ़ाया।

विधायक देवेन्द्र सिंह बबली ने कहा कि रक्तदान महादान है, इसे जीवनदान के बराबर माना जाता है। रक्तदान ना केवल अन्य व्यक्ति के जीवन को बचाता है, बल्कि यह रक्त देने वाले को स्वस्थ बनने में भी सहायता करता है, इसलिए यह दोनों के लिए फायदेमंद है। उन्होंने कहा कि रक्तदान कर आप किसी की जिन्दगी बचा सकते है। रोजाना हजारों मरीजों को खून की कमी के कारण रक्त की जरुरत पड़ती है और जब आप लोगों के द्वारा किसी मरीज की मदद होती है, तब आप उस इंसान के लिए भगवान के समान होते है। विधायक ने कहा कि हम सभी को नियमित अंतराल के बाद रक्तदान करना चाहिए क्योंकि दान किए गए रक्त से दुर्घटना में घायल मरीजों, गर्भवती महिलाओं व अन्य पीडि़तों को जीवनदान मिलता है। इसीलिए रक्तदान को महादान भी कहा गया है। रक्त का न तो उत्पादन किया जा सकता है और न ही इसे मशीनों से बनाया जा सकता है। इसका संग्रहण केवल दान के माध्यम से ही हो सकता है, इसलिए हर व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए।

इस मौके पर उपमंडलाधीश नवीन कुमार, मार्किट कमेटी सचिव यशपाल मेहता, मनोज बबली, मास्टर ईश्वर, सुखपाल, काला, राधे बिश्नोई, गगनदीप, निशान्त कामरा, डॉ. शिव सचदेवा, राज कक्कड़, प्रधान सुभाष तगेजा, व्यापार मंडल प्रधान राजेंद्र ठकराल, ओमप्रकाश अरोड़ा, मूलचंद, सतपाल, राजा कामरा, हरीश मेहता, बली, राजू अरोड़ा, मोंटू अरोड़ा, विकास कक्कड़, जितेंद्र पोला, दीवान चंद, अशोक मेहता, बोबी, रमेश मेहता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *