December 27, 2024

टोहाना की जलभराव समस्या के समाधान पर खर्च होंगे 45 करोड़ रुपये: देवेन्द्र बबली

0

बलियाला रेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में विकास कार्यों बारे चर्चा करते विधायक देवेन्द्र सिंह बबली

*विधायक ने बलियाला रेस्ट हाउस में की विकास कार्यों की समीक्षा, नागरिकों की सुनीं जनसमस्याएं

टोहाना / 1 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

45 करोड़ रुपये की लागत से टोहाना को जलभराव की समस्या से निजात दिलाई जाएगी। इसके अलावा टोहाना हलका के प्रत्येक घर तक नहरी पानी पहुंचाने के अथक प्रयास किए जाएंगे। यह बात टोहाना के विधायक देवेन्द्र सिंह बबली ने मंगलवार को सिंचाई और जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बलियाला रेस्ट हाउस में विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहीं। विधायक ने बैठक में टोहाना विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की और भविष्य में करवाए जाने वाले कार्यों बारे जानकारी ली।

विधायक ने अधिकारियों के साथ बलियाला रेस्ट हाउस के सौंदर्यकरण को लेकर भी विस्तृत चर्चा की और इसके सौंदर्यकरण को लेकर एस्टीमेंट तैयार करने को कहा। उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे टोहाना हलका के प्रत्येक घर को नहरी पानी देना सुनिश्चित करें। विधायक ने क्षेत्र में बरसाती पानी के निकासी की समस्या का स्थाई समाधान करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि नहरी खालो के पेंडिंग काम विभाग जल्दी पूरे करें। विधायक ने धन्यवादी दौरों के दौरान लोगों की समस्या के समाधान की रिपोर्ट मांगी, जिसमें 80 प्रतिशत कार्य पूरे हुए और 20 प्रतिशत के जल्द पूरे करने का संबंधित विभाग ने आश्वासन दिया।

अपने कार्यालय में नागरिकों की जनसमस्याएं सुनते विधायक देवेन्द्र सिंह बबली

इसके उपरांत विधायक ने अपने कार्यालय में नागरिकों की जनसमस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और अधिकांश समस्याओं का मौके पर समाधान किया। उन्होंने नागरिकों की समस्याओं के जल्द समाधान के संबंध में अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए और कहा कि संबंधित विभाग नागरिकों की जनसमस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाना सुनिश्चित करें। इस मौके पर उपमंडलाधीश नवीन कुमार, मार्किट कमेटी सचिव यशपाल मेहता, मनोज बबली, मास्टर ईश्वर, सुखपाल, काला, राधे बिश्नोई, गगनदीप, निशान्त कामरा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *