सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को सफल बनाने के लिए पूर्ण निष्ठा से कार्य करें विभाग: एसडीएम
टोहाना / 30 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
उपमंडलाधीश नवीन कुमार ने अपने कार्यालय में सक्षम योजना के अंतर्गत बैठक कर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सक्षम योजना के अंतर्गत सभी अध्यापकों को लगन व निष्ठा से कार्य करवाएं, ताकि सरकार की महत्वाकांक्षी सक्षम योजना को सफल बनाया जा सकें। बैठक में सक्षम योजना से संबंधित खंड के सभी बीआरपी, एबीआरसी और सीआरसी ने भाग लिया।
बैठक में खंड के शिक्षा में अभ्यास पर विस्तार से चर्चा की गई व एसडीएम द्वारा योजना से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसके उपरांत उन्होंने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के लिए उपमंडल स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कन्या भू्रण हत्या रोकने के लिए अधिक से अधिक रैड की जाएं, ताकि घटते लिंगानुपात में और सुधार हो। बैठक में महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने इस योजना के तहत किए गए विभिन्न कार्यों आदि की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
एसडीएम नवीन कुमार ने कहा कि संबंधित अधिकारी आपस में समन्वय बनाते हुए बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ योजना पर ध्यान दें। उन्होंनेे कहा कि भ्रूण हत्या, बाल विवाह, मानसिक व शारीरिक शोषण, एसिड अटैक, यौन उत्पीडन, देह व्यापार, घरेलू हिंसा जैसी घटनाओं को रोकने के लिए उचित कानूनी कार्यवाही करें। बाल विवाह जैसी कुप्रथा पर भी संबंधित विभाग नजर रखें। समाज में लोगों की मानसिकता को बदलना होगा तभी इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सकता है।
उन्होंने कहा कि जिस एरिया में ज्यादा घटनाएं घट रही है, उस एरिया में लोगो को जागरूक व संबंधित धाराओ की भी जानकारी दें। एसडीएम ने कहा कि संबंधित विभाग लिंगानुपात पर विशेष ध्यान दें तथा उनका डाटा अपडेट करें। इसके अलावा ग्राम स्तर पर आंगनवाड़ी केंद्रों में बिजली, पानी, शौचालयों आदि की उपलब्धता करें। बैठक में सीएमजीजीए सुश्री ज्योति यादव, बीडीपीओ नरेन्द्र कुमार, बीईओ राजबीर सिंह, सीडीपीओ शारदा सरदाना, सुपरवाइजर सुमन, करमजीत, मंजु, गौतम, हरप्रित कौर, राजेन्द्र सिंह, जयदीप शर्मा व जयपाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।