टोहाना / 24 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने गत दिनों जिला में किसानों की ओलावृष्टि, भारी बारिश, जलभराव तथा सफेद मक्खी से खराब हुई कपास, गन्ना, धान सहित अन्य खरीफ फसलों के नुकसान की विशेष गिरदावरी करने के आदेश संबंधित विभागों को दिए थे। उपायुक्त के आदेशों की पालना में संबंधित उपमंडलाधीश, तहसीलदार आदि अन्य कर्मचारी और अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष गिरदावरी की जांच पड़ताल का कार्य किया।
इसी कड़ी में वीरवार को अतिरिक्त उपायुक्त अजय चोपड़ा व नगरधीश अनुभव मेहता ने टोहाना तहसील व कुलां उप तहसील के गांव कन्हड़ी, गाजूवाला, ललौदा, लहरियां व इंदाछोई आदि में पहुंचकर विशेष गिरदावरी के कार्य की जांच पड़ताल की। उन्होंने विशेष गिरदावरी का कार्य कर रहे राजस्व व संबंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और कहा कि वे विशेष गिरदावरी के कार्य को सावधानीपूर्वक करें। एडीसी अजय चोपड़ा ने बताया कि उपायुक्त व सरकार के आदेशानुसार जिला में भारी बारिश, ओलावृष्टि, जलभराव और सफेद मक्खी के प्रकोप से जिन क्षेत्रों में खराब हुई फसल की विशेष गिरदावरी करवाई जा रही है।
उन्होंने राजस्व विभाग व संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि विशेष गिरदावरी के कार्य को सावधानीपूर्वक करें। गिरदावरी के समय जमीन के मालिक, किसान को मौके पर साथ रखें ताकि पूरी पारदर्शिता से कार्य सम्पन्न हो सके। उन्होंने कहा कि गिरदावारी के करने के कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार के आदेशानुसार विशेष गिरदावरी के कार्य को समयबद्ध व सावधानीपूर्वक करें और पूरा ब्यौरा तैयार करें। उन्होंने कहा कि गिरदावरी करते समय किसान के साथ तालमेल बनाकर पूर्णतया: पारदर्शी तरीके से कार्य को पूरा किया जाएं। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वह गांव में आने वाली सर्वे कमेटियों को अपनी फसल का सही-सही ब्यौरा दर्ज करवाएं, ताकि सरकार की योजनाओं अनुसार उचित लाभ प्राप्त हो सके। इस मौके पर तहसीलदार प्रकाश चंद, नायब तहसीलदार गोपीचंद सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।