टोहाना / 21 जुलाई / न्यू सुपर भारत
कोरोना महामारी खत्म होने के बाद एक बार फिर से सरकार ने विकास की गति को तेज कर दिया है। पिछले सप्ताह ही टोहाना शहर में करीब 14 करोड़ रुपये से विभिन्न गलियों के निर्माण के टेंडर जारी होने और 5 स्थानों पर ट्रैफिक लाइट लगवाने के लिए ग्रांट मंजूर होने के बाद अब हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली के आदेशों पर शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के हर घर में स्वच्छ पेयजल सुनिश्चित करने के लिए जन स्वास्थ्य विभाग ने 82 करोड़ 57 लाख रुपये के 16 कार्यों को मंजूरी दी है।
इन कार्यों के तहत जहां टोहाना शहर के आउटर एरिया में सीवरेज व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा, वहीं टोहाना विधानसभा के गांव ठरवा, कमालवाला और समैण में नहरी पानी आधारित नए जलघर बनाए जाएंगे। इतना ही नहीं इन गांवों के हर घर में टैब कनेक्शन भी विभाग सुनिश्चित करेगा। इसके अलावा जाखल में पेयजल व्यवस्था ठीक करने के लिए ताऊ देवी लाल पार्क व मंडी में नये ट्यूब्वैल लगाए जाएंगे।
जन स्वास्थ्य विभाग विधानसभा टोहाना के कई गांवों के जलघरों की स्पेशल रिपेयर करवाएगा तथा कई गांव व ढाणियों में स्वच्छ पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए पाइपलाइन डाली जाएगी, ताकि हर घर में पीने के लिए स्वच्छ जल उपलब्ध हो सके। जन स्वास्थ्य विभाग ने जाखल मंडी के चौधरी देवीलाल पार्क व मंडी में 29 लाख 37 हजार रुपये की लागत से दो नये ट्यूब्वैल लगेंगे।
टोहाना शहर में पेयजल की सप्लाई को दुरूस्त करने, नई पाइपलाइन डालने और पेयजल में आपूर्ति की वृद्धि के लिए 39 करोड़ 61 लाख 9 हजार रुपये मंजूर किए गए है। जाखल शहर में पानी सप्लाई के लिए पांच करोड़ 45 लाख 98 हजार रुपये, जाखल मंडी में 18 लाख 70 हजार रुपये की लागत से दो नये ट्यूब्वैलों का निर्माण किया जाएगा। टोहाना शहर के बाहरी क्षेत्र में नई सीवरेज लाइन डालने के लिए 4 करोड़ 24 लाख रुपये की राशि मंजूर की गई है।
इसके अलावा गांव कुदनी में महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती में ट्यूब्वैल लगाने, पानी सप्लाई की पाइपलाइन बिछाने के लिए 25 लाख 28 हजार रुपये की राशि मंजूर हुई है, वहीं गांव नाढोड़ी में 2 करोड़ 21 लाख 49 हजार रुपये की लागत से जलघर की विशेष मुरम्मत करवाई जाएगी। गांव भट्टू में 17 लाख 25 हजाररुपये की लागत से पाइपलाइन बिछाने, वाटरवक्र्स चारदीवारी बनाने का काम किया जाएगा।
गांव बुआन में एक करोड़ 74 लाख 91 हजार रुपये की लागत से इनलेट चैनल बनाने, जल जीवन मिशन के तहत गांव में टूंटियों पर टैप लगा कर कनैक्शन करने का काम होगा। गांव धारसूल कलां में 72 लाख 68 हजार रुपये की लागत से पानी पाइपलाइन व डै्रन बनाने, टूंटियों पर टैप लगाकर कनैक्शन करने तथा गांव रत्ताथेह में 91 लाख 15 हजा रुपये की लागत से पानी सप्लाई की पाइपलाइन बिछाई जाएगी।
गांव कमालवाला में एक करोड़ 91 लाख 86 हजार रुपये से नहर आधारित वाटरवक्र्स बनाने, पानी की पाइपलाइन बिछाने, गांव म्योंद खुर्द में 22 लाख 20 हजार रुपये से नई पाइपलाइन बिछाने, मुरम्मत करने तथा 3 करोड़ 31 लाख 60 हजार रुपये की लागत से गांव हंसेवाला में नये नहर आधारित वाटरवक्र्स का निर्माण करवाया जाएगा। गांव समैण में 16 करोड़ 70 लाख 68 हजार रुपये से दूसरे नहर आधारित वाटरवक्र्स बनाने, मौजूदा जलघर की मुरम्मत कार्य सहित गांव में पानी सप्लाई के लिए कनैक्शन का काम करवाया जाएगा। गांव ठरवा में 4 करोड़ 58 लाख 62 हजार रुपये की लागत से नहर आधारित वाटरवक्र्स का निर्माण करवाया जाएगा।