Site icon NewSuperBharat

कैम्पेन आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज सी जे एम एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, डा. सुखदा प्रीतम एस ए जैन कालेज, पंहुची अम्बाला

अम्बाला / 18 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

कैम्पेन आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज सी जे एम एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, डा. सुखदा प्रीतम एस ए जैन कालेज, अम्बाला पंहुची। यहां पंहुचने पर प्राचार्य, एस ए जैन कालेज ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर रोटरी क्लब, अम्बाला सैंटरल, अम्बाला के सदस्य भी मौजूद थे।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला ने रोटरी क्लब, अम्बाला सैंटरल, अम्बाला के सौजन्य से किन्नर वर्ग को सक्षम बनाने हेतू एक लेपटोप प्रदान किया जिससे वे लोग सरकारी योजनाओं के बारे मे जागरूक हो सके और आनलाइन आवेदन कर सके।

डा. सुखदा प्रीतम ने किन्नर वर्ग के कानूनी अधिकारो से अवगत करवाया और उन्हे सफल जीवन हेतू पर्यासरत रहने के लिए प्रेरित किया। सुश्री प्रीति सहगल, पैनल अधिवक्ता ने उपस्थित स्टाफ, किन्नर वर्ग, विद्यार्थियों किन्नर वर्ग के लिए पारित बिल 2019 के बारे मे जानकारी दी। इसके उपरांत डा. सुखदा प्रीतम सुकून सैंटर, सरकारी अस्पताल,अम्बाला पंहुची। यहां पर उन्होने महिलाओं के लिए सैनिटरी नैपकीन वैंडिंग मशीन का उद्घाटन किया।

उन्होने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायधीश सुश्री नीरजा कुलवंत कालसन की अध्यक्षता मे कैम्पेन आजादी का महोत्सव जिला अम्बाला मे आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी मे यह सैनिटरी नैपकीन वैंडिंग मशीन महिलाओ की सुविधा के लिए दिव्या जोशी, प्रैजिडेंट, सोसाइटी फ ार सोशल वेलफेयर एंड ससटेनएबल डवैलपमैंट, अम्बाला के सौजन्य से प्रदान की गई। 

Exit mobile version