Site icon NewSuperBharat

हिमाचल के कई भागों में बारिश-बर्फबारी,अन्य कई क्षेत्रों में बारिश के आसार,जानें पूर्वानुमान

शिमला / 19 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार और शनिवार को धूप खिलने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक 22 और 23 अक्टूबर को ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और अन्य इलाकों में बारिश की संभावना है। 21 अक्टूबर की रात से राज्य में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की आशंका है. 24 अक्टूबर से मौसम साफ बना रहेगा। गुरुवार को राजधानी शिमला समेत प्रदेश भर में हल्के बादलों के साथ मौसम ठीक रहा।

ऊना में अधिकतम तापमान 33.0, सुंदरनगर में 27.4, भुंतर में 27.6, धर्मशाला में 26.0, नाहन में 26.1, सोलन में 25.5, कांगड़ा में 28.0, चंबा में 26.9, शिमला में 19.8 और मनाली में 18.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। उधर, बुधवार रात को केलांग में न्यूनतम तापमान माइनस 0.9, कल्पा में 1.8, मनाली में 4.1, रिकांगपिओ में 4.9, नारकंडा में 5.3, कुफरी में 7.5, डलहौजी में 8.7 और शिमला में 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

Exit mobile version