झज्जर / 2 फरवरी / न्यू सुपर भारत
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा की अतिरिक्त मुख्य सचिव सुमिता मिश्रा ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से झज्जर जिला में विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। एडीसी जगनिवास ने वीडियो कांफ्रेंस के दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव को मेरी फसल-मेरा ब्यौरा, सीआरएम-सीएचसी, एआईएफ, क्रॉप मैपिंग आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वीडियो कांफ्रेंस के दौरान डीडीए डा. इंद्र सिंह व क्यूसीआई डा. जसबीर सिंह आदि अधिकारी भी मौजूद रहें।
एडीसी ने बताया कि झज्जर जिला में मेरी फसल-मेरा ब्यौरा के तहत 28,005 किसानों ने पंजीकरण कराया जिसके तहत जिला में 2,37,782 एकड़ क्षेत्र कवर हुआ। सीएचसी-सीआरएम के तहत जिला में 2.28 करोड़ रुपए, एआईएफ में 90 लाख रुपए की किसानों को मदद दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि मेरी फसल-मेरी ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण कराने के लिए किसानों को नियमित रूप से जागरूक किया जा रहा है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने विभिन्न योजनाओं की प्रगति पर संतोष जाहिर करते हुए निर्देश दिए कि मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण के लिए 15 फरवरी तक अवधि बढ़ा दी है। सरकार ने पोर्टल पर सभी फसलों के लिए पंजीकरण अनिवार्य कर दिया है। किसानों को सरकारी सहायता इसी पोर्टल के माध्यम से मिलेगी। उन्होंने कहा कि पोर्टल पर आने वाली ग्रीवेंस का निपटान सभी सीआरओ शीघ्रता से करें। उन्होंने क्रॉप मैपिंग को लेकर भी निर्देश देते हुए कहा कि यह कार्य आगामी 15 फरवरी तक पूरा किया जाए।